रुपए में गिरावट से गोवा पर्यटन विशेषज्ञ उत्साहित
गोवा पर्यटन उद्योग के लिए वरदान बना कमजोर रुपया
भले ही डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट ने देश के अर्थशास्त्रियों के लिए गंभीर चिंता पैदा कर दी हो, पर्यटन विशेषज्ञ उत्साहित हैं और उन्हें आगामी सीजन में यूरोप से बड़ी संख्या में पर्यटकों के गोवा आने की उम्मीद है।ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) के अध्यक्ष फ्रांसिस्को डी. ब्रैगैंका ने कहा कि अक्टूबर से शुरू हो रहे पर्यटन सीजन में इस बार गोवा में और अधिक संख्या में पर्यटकों की आने की उम्मीद है क्योंकि रुपया का मूल्य गिर रहा है।उन्होंने कहा, ‘यूरोप के लोग गोवा को एक सस्ता पर्यटन स्थल पाते हैं और जाहिर तौर पर वे यहां आएंगे।’ हालांकि ब्रिटेन के यात्रियों के लिए स्थिति समान नहीं है क्योंकि उनकी अर्थव्यवस्था संकट में है।ब्रैगैंका ने कहा कि गोवा को रूस, राष्ट्रकुल देशों, पोलैंड, स्कैंडिनेवियाई देशों और फिनलैंड से पर्यटकों की आवक बढ़ने के आसार हैं। वहीं ब्रिटेन से आने वाले पर्यटकों की संख्या घटेगी। बीते वित्त वर्ष में करीब 40 लाख पर्यटक गोवा आए, जिसमें 1.69 लाख पर्यटक 910 चार्टर्ड विमानों से आए। (भाषा)