माउंट एवरेस्ट फंसे हैं विदेशी पर्यटक
अभी भी 2500 से ज्यादा विदेशी पर्यटक माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि खराब मौसम और कम दृश्यता बचाव कार्य बाधित कर रहा है। निजी एयरलाइंस के छोटे हेलीकॉप्टर की सहायता से लुकला में फंसे 500 पर्यटकों को पिछले तीन दिनों में निकाला गया। लुकला को माउंट एवरेस्ट का प्रवेश द्वार कहा जाता है। यह राजधानी काठमांडू के उत्तर पूर्व में 125 किलोमीटर दूर दो हजार 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी सहित 2500 से ज्यादा विदेशी पर्यटक लुकला में फंसे हुए हैं। दृश्यता बहुत कम होने के कारण नेपाल सेना की एमआई-17 हेलीकाप्टरों को उतरने में लगातार दूसरे दिन बाधा पहुंची। नेपाली सेना ने कहा कि खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह से बचाव कार्य बाधित हो रहे हैं। हिमालयन राहत एसोसिएसन के अध्यक्ष विक्रम नियुपाने ने कहा कि कुछ निजी संस्थाएं बचाव अभियान का कार्य कर रही है।