• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. पर्यटन
  4. »
  5. ताज़ा खबर
Written By भाषा

करवा चौथ पर एचपीटीडीसी का विशेष पैकेज

करवा चौथ
FILE

उत्तर भारत में करवा चौथ का अंदाज कुछ अलग ही होता है। शायद यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने अपने होटलों में इसके लिए 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक विवाहितों के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है।

इस पैकेज के तहत एचपीटीडीसी के होटलों में दो दिन के भुगतान पर तीसरे दिन मुफ्त रहने की व्यवस्था है। बिल तीसरे दिन मिलेगा वह भी रियायत के साथ जिसमें एक दिन का किराया नहीं होगा।

एचपीटीडीसी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा होटल में दो नवंबर को करवा चौथ की सुबह तीन से चार बजे तक सरगी की मुफ्त व्यवस्था होगी। सरगी में महिलाओं को फैनी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मट्ठी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी दिन शाम को पूजा के लिए सामान मुफ्त दिया जाएगा, जिसमें पूजा की थाली और करवा होगा। पूजा की थाली में चावल, उड़द की साबुत दाल, दूब, फूल, कुमकुम और दीपक आदि सामग्री होगी।

अधिकारी के अनुसार, भुगतान के आधार पर इसी दिन रात नौ बजे से साढ़े दस बजे के बीच सूखे मेवे, पूरा, नैज और सुहागी की व्यवस्था की जाएगी। सुहागी में बिंदी, चूड़ी, काजल, फीता, मेहंदी, आलता और चुन्नी होगी।