गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Top notch teams like France, Argentina and Germany bows out of Tokyo Olympics
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (16:36 IST)

फीफा विश्वविजेता फ्रांस, समेत अर्जेंटीना और जर्मनी जैसी धाकड़ टीमें हुई ओलंपिक से बाहर

फीफा विश्वविजेता फ्रांस, समेत अर्जेंटीना और जर्मनी जैसी धाकड़ टीमें हुई ओलंपिक से बाहर - Top notch teams like France, Argentina and Germany bows out of Tokyo Olympics
सेइतामा:विश्व फुटबॉल की दिग्गज अर्जेंटीना, जर्मनी और फ्रांस टोक्यो ओलंपिक की पुरूष फुटबॉल स्पर्धा के पहले चरण से बाहर हो गए ।अर्जेंटीना के लिए यह विश्वकप वैसे भी एक उलटफेर से शुरु हुआ। कभी क्रिकेट की दिग्गज टीम रही ऑस्ट्रेलिया से उसे पहले ही मैच में 0-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
 
डेंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लाचलान वेल्स के 14वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त हासिल कर ली। मार्को टिलियो ने स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरने के एक ही मिनट बाद 80वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। 
 
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम 2008 के बाद अपना पहला ओलंपिक खेल रही है ऐसी टीम से हारना अर्जेंटीना को गले नहीं उतरा। हालांकि महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस ओलंपिक का हिस्सा नहीं है लेकिन जीत और हार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बहाना नहीं चलता।अर्जेंटीना अपने से कमतर आंकी जाने वाली मिस्त्र से बमुशिक्ल 1-0 के अंतर से मैच जीत पायी।
 
अर्जेंटीना को आखिरी ग्रुप मैच में स्पेन ने 1- 1 से ड्रॉ पर रोका ।और इस तरह अर्जेंटीना के ओलंपिक के सफर का अंत हो गया। एक महीने पहले ही अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राजील जैसी टीम को हराकर कोपा अमेरिका कप जीता था और अब ओलंपिक के पहले दौर के बाद ही बाहर होना पड़ रहा है।स्पेन का क्वार्टर फाइनल में सामना आइवरी कोस्ट से होगा।
फीफा विश्व विजेता फ्रांस का भी बुरा हाल
 
फीफा विश्वकप 2018 के विजेता फ्रांस का भी इस ओलंपिक में बुरा हाल हो गया। पहले ही मैच में फ्रांस को मेक्सिकों के हाथों 1-4 की शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद अगले मैच में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ। मैच तो फ्रांस जीत गई लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने विश्व विजेता फ्रांस को नाकों चने चबवा दिए। यह मैच फ्रांस 4-3 से जीतने में सफल रही। लेकिन फ्रांस को अंतिम झटका लगना बाकी था। 
 
फीफा विश्वकप में मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम और ओलंपिक की मेजबान जापान ने 4-0 से फ्रांस को रौंद कर ओलंपिक से बाहर कर दिया।
जर्मनी भी नहीं छोड़ पायी कोई छाप
 
फ्रांस और अर्जेंटीना के साथ फीफा विश्वकप की पूर्व विजेता जर्मनी का खेल भी बेअसर था। पहला मैच तो ब्राजील के खिलाफ था तो जर्मनी कुछ खास नहीं कर पायी। यह मैच जर्मनी 2-4 से हार गई। लीग मैच में यही मैच जर्मनी हारी लेकिन अपने से निचली टीमों से ज्यादा गोल खाने के चक्कर में क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना पायी। जर्मनी साउदी अरब से 3-2 से जीती और इसके बाद मामूली टीम कोटी डिलव्योर से 1-1 से मैच ड्रॉ करवा पायी।
 
ग्रुप सी में मिस्र ने आस्ट्रेलिया को 2- 0 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में मिस्र का सामना गत चैम्पियन ब्राजील से होगा जिसने सऊदी अरब को 3-1 से हराया। जर्मनी को आइवरी कोस्ट ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका। वहीं फ्रांस को जापान ने 4- 0 से मात दी। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
MP के धार जिले में भीषण सड़क हादसे में नेशनल शूटर नमन की मौत