शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. socil media reaction after mirabai chanu wins silver for india
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जुलाई 2021 (13:09 IST)

मीराबाई चानू ने खोला Tokyo Olympics 2020 में भारत के पदक का खाता, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

मीराबाई चानू ने खोला Tokyo Olympics 2020 में भारत के पदक का खाता, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता - socil media reaction after mirabai chanu wins silver for india
Mirabai Chanu

साइकोम मीराबाई चानू ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग के वेटलिफ्टिंग इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया। मीराबाई चानू ने स्प्नैच में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 94 किलो वजन के साथ चीन की वेटलिफ्टर हाऊ झिहू पहले पायदान पर रही। यह भी ओलंपिक रिकॉर्ड है।

बता दें कि, मीराबाई चानू भारत्तोलन में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनी है इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक में भारत्तोलन में कांस्य पदक जीता था।

टोक्यो 2020 में सिल्वर पदक जीतने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया। पूरी खेल बरादरी से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक मीराबाई चानू के नाम का डंका बजा।


वहीं, पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने लिखा, ‘’वेलडन मीराबाई चानू..’’


 


ये भी पढ़ें
मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल, PM MODI सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने दी बधाई