गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Sindhu and Praneet to take on israel players in opener of Olympics
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (21:25 IST)

इजरायल से होंगे भारत के दो प्रारंभिक बैडमिंटन मैच, सिंधु-प्रणीत भिड़गे इन खिलाड़ियों से

इजरायल से होंगे भारत के दो प्रारंभिक बैडमिंटन मैच, सिंधु-प्रणीत भिड़गे इन खिलाड़ियों से - Sindhu and Praneet to take on israel players in opener of Olympics
नई दिल्ली:विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई को इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया के खिलाफ करेंगी। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई है।

विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को ग्रुप जे में 34 वें नंबर की हांगकांग की च्युंग एनगान यी और 58 वें नंबर की इजरायल की कसेनिया पोलिकारपोवा के साथ रखा गया है। सिंधू का अपने ग्रुप चरण की खिलाड़ियों के खिलाफ जीत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है उन्होंने एनगान के खिलाफ पांच और पोलिकारपोवा के खिलाफ दो मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। 

पुरुष एकल में बी साई प्रणीत को ग्रुप डी के अपने पहले मैच में इजराइल के ही मिशा जिल्बरमैन से भिड़ना है। यह मुकाबला प्रतियोगिताओं के पहले दिन 24 जुलाई को खेला जाएगा। प्रणीत को छठी वरीयता दी गई है। एकल में प्रत्येक ग्रुप का शीर्ष खिलाड़ी नॉकआउट में जगह बनाएगा।

विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मिले ब्रेक ने असल में उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया, क्योंकि इससे उन्हें अपनी तकनीक और कौशल पर काम करने का पर्याप्त समय मिला। महामारी के कारण पिछले साल 2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु की टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां प्रभावित हुईं थी लेकिन उनका मानना है कि इससे फायदा हुआ।
 
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, ''मुझे लगता है कि महामारी के दौरान ब्रेक उपयोगी था क्योंकि मुझे अधिक सीखने और अपनी तकनीक तथा कौशल पर ध्यान देने का मौका मिला इसलिए मैं कहूंगी कि इससे मदद मिली।'' उन्होंने कहा, ''इससे मेरी ओलंपिक की तैयारी अधिक प्रभावित नहीं हुई, क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे पर्याप्त समय मिला।''
 
सिंधु ने कहा, ''अधिकांश समय हमारे पास ट्रेनिंग का समय नहीं होता इसलिए मुझे लगता है कि पहली बार हमें असल में ट्रेनिंग का पर्याप्त समय और ओलंपिक के लिए तैयार होने का मौका मिला।'' दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु महिला एकल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली एकमात्र भारतीय हैं। उन्हें अपने से कम रैंकिंग वाली इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया और हांगकांग की च्युंग एनगान यी के साथ आसान ग्रुप जे में रखा गया है।
 
भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे यकीन है कि उम्मीदें होंगी, हर बार की तरह जिम्मेदारी होगी लेकिन उम्मीद करती हूं कि आपके प्यार और समर्थन से मैं पदक के साथ देश वापस लौटूंगी।'' पीवी सिंधु ने हालांकि कहा कि उन्हें ओलंपिक में दर्शकों की कमी खलेगी क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण खेलों का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा।
 
उन्होंने कहा, ''मुझे प्रशंसकों की काफी कमी खलेगी. रियो में सब कुछ काफी अलग था। लेकिन मुझे लगता है कि हमें स्थिति का आदी होना होगा, यही अब सामान्य हालात हैं। कुल मिलाकर हम भी इसी तरह अभ्यास कर रहे हैं कि इन हालात के आदी हो जाएं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IND v SL: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सामने आई श्रीलंका की टीम, दासुन शनाका को मिली कप्तानी