गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Indian challenge in archery ends, Das loses in pre-quarterfinals
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 जुलाई 2021 (09:01 IST)

Tokyo Olympics: तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त, दास प्री क्वार्टर फाइनल में हारे

Tokyo Olympics: तीरंदाजी में भारतीय चुनौती समाप्त, दास प्री क्वार्टर फाइनल में हारे - Indian challenge in archery ends, Das loses in pre-quarterfinals
टोक्यो: ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत की चुनौती पदक के बिना ही समाप्त हो गई जब अतनु दास पुरूषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से 4.6 से हार गए।

दास पांचवें सेट में एक बार भी 10 स्कोर नहीं कर सके और आठ का स्कोर उन पर भारी पड़ा।

दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद भारत की उम्मीदें दास पर ही टिकी थी। पिछले मैच में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ओ जिन हयेक को हराने के बाद दास लंदन ओलंपिक रजत पदक विजेता और यहां टीम वर्ग का कांस्य जीत चुके जापानी तीरंदाज को नहीं हरा सके।

एक समय 1.3 से पिछड़ने के बाद उन्होंने वापसी करके स्कोर 3.3 कर दिया। चौथे सेट में मुकाबला बराबरी का रहा लेकिन जापानी तीरंदाज ने पांचवें सेट में 28 . 27 से जीत दर्ज की। दास ने आखिरी दोनों तीर पर आठ स्कोर किया।

दस से शुरूआत करने के बाद दास ने दबाव बनाया लेकिन जापानी खिलाड़ी ने बराबरी से उनका सामना करके दूसरा सेट जीता। चौथे सेट में दास ने दो बार 10 स्कोर किया और इस सेट के बाद स्कोर बराबर था।
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: 'करो या मरो' मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, वंदना कटारिया की हैट्रिक