गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

सोनी देगा 'सीआईडी : बहादुरी पुरस्कार'

सोनी देगा ''सीआईडी : बहादुरी पुरस्कार'' -
सोनी टीवी ने अपने 12 साल पुराने और लोकप्रिय सीरियल "सीआईडी" को दर्शकों के दिलों में हमेशा जीवित रखने के लिए इसी नाम से बहादुरी पुरस्कार देने का ऐलान किया।

ये पुरस्कार समाज में बहादुरी के कार्यों को प्रोत्साहित करने और उनका सम्मान करने की पहल के लिए दिए जाएँगे। ये पुरस्कार दो श्रेणियों में दिए जाएँगे। पहली है शारीरिक बहादुरी (जीवन या संपत्ति की रक्षा करने के लिए) तथा दूसरी है सामाजिक बहादुरी (नशीली वस्तुओं के सेवन, दहेज, बाल मजदूरी जैसी सामाजिक बुराइयों से निपटने के लिए।)

दो श्रेणी के ये पुरस्कार 15 वर्ष से कम और उससे ऊपर की दो श्रेणियों में दिए जाने का ऐलान किया गया है। हर साल दिए जाने वाले इन पुरस्कारों का पहला आयोजन जनवरी 2010 में होगा। इसके लिए 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक प्रविष्टियाँ भेजी जा सकती हैं।

पुरस्कार के योग्य बहादुरों का चयन करेगी चार सदस्यों की ज्यूरी। इस ज्यूरी के पैनल में अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता गेरसा दा कुन्हा, आईबीएन-7 के प्रबंध संपादक आशुतोष, लेखक और सांस्कृतिक आलोचक शांता गोखले और शहीद हेमंत करकरे की पत्नी कविता करकरे हैं।