शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. T20 World Cup: Mentor MS Dhoni joins Indian team - Extending a very warm welcome to the KING
Written By
Last Updated : रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (23:34 IST)

मैदान के भीतर अप्रतिम सफलता के बाद अब टीम इंडिया के ‘मेंटर’ धोनी पर सभी की निगाहें

मैदान के भीतर अप्रतिम सफलता के बाद अब टीम इंडिया के ‘मेंटर’ धोनी पर सभी की निगाहें - T20 World Cup: Mentor MS Dhoni joins Indian team - Extending a very warm welcome to the KING
महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए ‘मेंटर’ के तौर पर रविवार को भारतीय टीम से जुड़ गए। धोनी को पिछले महीने इस नयी भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने धोनी की मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दो तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘किंग क्राउन महेंद्र सिंह धोनी का नई भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत। भारत के सबसे सफल कप्तान 40 वर्षीय धोनी केवल टी20 विश्व कप के दौरान ही इस भूमिका में रहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अब टी20 विश्व कप में मैदान के बाहर टीम इंडिया के ‘मेंटर’ की भूमिका में होंगे और पिछले 17 वर्ष मैदान के भीतर अपने फन का लोहा मनवाने के बाद मैदान से बाहर की इस भूमिका में उन्हें देखना दिलचस्प होगा। इसमें धोनी का काम अपने अनुभव और समझ को साझा करने का होगा लेकिन यह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर निर्भर करेगा कि वह उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं।
 
भारतीय क्रिकेट में ‘मेंटर’ शब्द के व्यापक मायने हैं जो एक रणनीतिकार, प्रेरणास्रोत या सलाहकार (साउंडिंग बोर्ड) हो सकता है । धोनी के मामले में वह सलाहकार हो सकते हैं क्योंकि बड़े टूर्नामेंट नहीं जीतने के बावजूद यह भारतीय टीम लंबे समय से ‘ऑटो पायलट मोड’ में है। धोनी को जानने वालों को पता है कि वह जरूरत पड़ने पर ही बोलेंगे और शास्त्री या कोहली के काम में कभी दखल नहीं देंगे। इस टीम के अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों के वह कप्तान रहे हैं जिन्होंने उनके कप्तान रहते पदार्पण किया और उनके मार्गदर्शन से सुपरस्टार बने ।
 
भारतीय टीम के साथ एक महीने जुड़कर धोनी को क्या फायदा होगा । उन्हें यह आकलन करने का मौका मिलेगा कि क्या वह सीधे मेंटर बनकर अगले आईपीएल के लिये सीएसके की रिटेंशन फीस बचा सकते हैं । धोनी ने आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है । उन्होंने कहा है कि सीएसके में उनकी भूमिका बीसीसीआई की रिटेंशन नीति पर निर्भर होगी ।
 
वे टीम इंडिया के डग आउट का हिस्सा होंगे और अगर उन्हें लगता है कि वह कोहली की टीम को मदद करने में सफल रहे हैं तो अगले सत्र में आईपीएल में मैदान पर मौजूद रहे बिना मेंटर की भूमिका में सीएसके के साथ हो सकते हैं। धोनी अपने फैसलों को थोपने में विश्वास नहीं रखते। उनका मानना है कि फैसले बाध्यता में नहीं लिए जाते। 
 
बतौर सलाहकार कुछ मसलों पर उनकी राय काफी मायने रखेगी । मसलन रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज केएल राहुल करेंगे या ईशान किशन। चूंकि सीएसके में रूतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी की सलामी जोड़ी काफी कामयाब रही है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या को सिर्फ बल्लेबाज के रूप में उतारने या शारदुल ठाकुर को हरफनमौला के तौर पर खिलाने को लेकर भी उनसे राय ली जा सकती है । टीम संयोजन और रणनीति से जुड़े मसलों पर धोनी की राय काफी मायने रखेगी।
बढ़ेगा आत्मविश्वास : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टीम के ‘मेंटर’ महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी , व्यवहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से टी20 विश्व कप में उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। कोहली ने कहा- जटिल बारीकियों पर उनकी नजर और व्यवहारिक सलाह से हमें खेल को एक या दो प्रतिशत बेहतर करने में मदद मिलेगी। उनके आने से बहुत खुश हूं।

उनकी मौजूदगी से मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा। कोहली ने कहा कि वे धोनी के इतने साल के अनुभव से सीखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को लेकर धोनी की समझ मैच के रुख और टीम के प्रदर्शन को बेहतर करने के सुझाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगी।
ये भी पढ़ें
टी-20 विश्वकप 2021 के पहले ही दिन हुआ उलटफेर, स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रनों से हराया