शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. India vs Pakistan, T20 World Cup LIVE updates
Written By
Last Updated : रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (23:01 IST)

पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप में भारत को 10 विकेट से रौंदा, बाबर रिजवान की रिकॉर्ड सलामी साझेदारी

पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप में भारत को 10 विकेट से रौंदा, बाबर रिजवान की रिकॉर्ड सलामी साझेदारी - India vs Pakistan, T20 World Cup LIVE updates
दुबई:पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

भारत ने रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, राहुल चाहर और शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया है। पाकिस्तान ने शनिवार को ही अंतिम 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी जिनमें से हैदर अली को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गयी है।

भारत ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप (वनडे और टी20) में खेले गये सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है। इनमें टी20 विश्व कप के पांच मैच शामिल हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।मैच का ताजा अपडेट-

10:58 PM, 24th Oct
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को भारत पर एक बड़ी जीत के पास ले आया है।

10:53 PM, 24th Oct
पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ एक बड़ी और ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ता हुआ। रिजवान और बाबर अब तक क्रीज पर।

10:38 PM, 24th Oct
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का भी अर्धशतक हुआ पूरा। बुमराह की गेंदबाजी पर चौका लगाकर दूसरे सलामी बल्लेबाज ने भी जड़े 50 रन।

10:36 PM, 24th Oct
दूसरी पारी में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है। पाकिस्तान को जीत के लिए अब 6 ओवरों में सिर्फ 40 रनों की जरुरत है।


10:31 PM, 24th Oct
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का मारकर कप्तान बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

10:19 PM, 24th Oct
पहले 10 ओवर का खेल पाकिस्तान के नाम रहा और पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 10 ओवर में 71 रन बना लिए हैं। ड्रिंक्स ब्रेक में रवि शास्त्री मैदान पर उतरे।

10:08 PM, 24th Oct

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदो में 50 रन बनाए और टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

10:02 PM, 24th Oct
कप्तान बाबर आजम और कीपर मोहम्मद रिजवान की बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन शुरुआत की ना केवल पाकिस्तान ने विकेट बचा कर रखे बल्कि पहले 6 ओवर में तेजी से 43 रन भी बनाए।

09:50 PM, 24th Oct
वरुण चक्रवर्ती के किफायती ओवर से भारत ने की थोड़ी वापसी। दोनों पाक ओपनर अभी भी क्रीज पर मौजूद।

09:36 PM, 24th Oct
पहले ही ओवर में पाकिस्तान ने की धमाकेदार शुरुआत। रिजवान ने भुवी पर एक चौका और एक छक्का जड़ा।

09:21 PM, 24th Oct
भारत ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए और 20 ओवर के अंत में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। विराट कोहली ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।

09:17 PM, 24th Oct
उन्नीसवें ओवर में भारत को मुफ्त के पांच रन मिले लेकिन अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने अपना विकेट गंवाया।

09:09 PM, 24th Oct
विराट कोहली 57 रनों पर हुए आउट। पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप में गंवाया विकेट

09:03 PM, 24th Oct
अंतिम ओवरों में भारत ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की। हालांकि इस कोशिश में रविंद्र जड़ेजा ने अपना विकेट गंवाया।

09:00 PM, 24th Oct
विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने 45 गेंदो में 50 रन बनाए। यही टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ उनका तीसरा और लगातार दूसरा अर्धशतक है।

08:53 PM, 24th Oct
विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्कोर को 100 पर पहुंचाया। कोहली 37 और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर क्रीज पर। 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100/4।

08:37 PM, 24th Oct
ऋषभ पंत की धुंआधार पारी का हुआ अंत। शादाब पर आक्रमक शॉट खेलने के चक्कर में पंत ने हवाई शॉट खेला और अपना विकेट गंवाया। कैच भी शादाब ने लपका। पंत 39 रन बनाकर आउट हुए।

08:32 PM, 24th Oct
ऋषभ पंत ने हसन अली को लगातार दो गेंदो पर एक हाथ से छक्का लागाया। पंत का स्कोर पहुंचा 34 रनों पर।

08:21 PM, 24th Oct
10 ओवर में भारत ने 60 रन बनाए और 3 विकेट खोए। पहले 10 ओवर में भारत ने सिर्फ 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

08:17 PM, 24th Oct
9 ओवर में भारत ने 52 रन बनाए। ऋषभ पंत ने शादाब खान की खराब गेंद को बाउंड्री पार भेजा।

08:10 PM, 24th Oct
ऋषभ पंत ने मोहम्मद हफीज की एक गेंद रिजवान के ग्लब में गई। विकेटकीपर ने अंपायर द्वारा नगार जाने पर रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर को फैसला नहीं बदलने के लिए कहा। इस तरह पाकिस्तान ने अपना पहला रिव्यू गंवाया।

08:01 PM, 24th Oct
पॉवरप्ले खत्म होने से पहले भारत ने गंवाया तीसरा विकेट। सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए। हसन अली को भी अपने पहले ओवर में विकेट मिला। सूर्युकमार ने अपनी पारी में 1 छक्का और 1 चौका लगाया।

07:57 PM, 24th Oct
विराट कोहली ने लगाया अपना पहला छक्का। शाहीन अफरीदी ने भले ही दो विकेट लिए हो लेकिन दो छक्के भी खा लिए। भारत 5 ओवर में 30 रन बना चुका है और थोड़ी लय बल्लेबाजों में दिख रही है।

07:43 PM, 24th Oct
केएल राहुल को शाहिन अफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया। केएल राहुल 3 रन बनाकर पवैलियन लौटे।

शाहीन अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में भी विकेट चटकाया।

सूर्यकुमार यादव ने लगाया मैच का पहला छक्का। शाहीन अफरीदी के अंतिम गेंद पर लगाया शॉट।

07:34 PM, 24th Oct
शाहिन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया। रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए। पहले ओवर में भारत ने 2 रन बनाए लेकिन रोहित शर्मा का बहुमूल्य विकेट गंवाया। अफरीदी को पहले ही ओवर में मिली सफलता।

07:32 PM, 24th Oct
भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान को सशक्तिकरण देने के लिए घुटने पर बैठे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस अभियान के तहत दिल पर हाथ रखा।

07:10 PM, 24th Oct
गौरतलब है कि आखिरी बार भारत और पाकिस्तान विश्वकप 2019 में भिड़े थे जिसमें भारत ने पाकिस्तान को वर्षाबाधित मैच में हरा दिया था। इसके साथ ही वनडे हो या फिर टी-20 विश्वकप पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड रहा है। 
 
दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच क्रिकेट कई बार कड़वे आपसी रिश्तों की भेंट चढ़ा है। दोनों मुल्क कई समय से द्विपक्षीय या त्रिकोणीय श्रंखला का हिस्सा नहीं है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना हो ही जाता है। 
 
साल 2020 एक ऐसा साल रहा जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी क्रिकेट मैच नहीं हो सका, न ही वनडे मैच न ही टी-20 मैच । कोरोना के आने से पहले भारत का पाकिस्तान से भिड़ने की संभावना थी क्योंकि  2020 टी-20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होना था जो साल 2021 के लिए स्थगित हो गया।अब यह संयुक्त अरब अमीरात मे खेला रहा है।
 
संयुक्त अरब अमीरात एक तरह से पाकिस्तान का घरेलू मैदान है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहती तो यूएई में पाकिस्तान उनसे क्रिकेट खेलता है। वहीं आईसीसी ने भारत को इस टी-20 विश्वकप का मेजबान माना है भले ही मैच यूएई में खेले जा रहे हों। अब देखना होगा कि कौन सा मेजबान किस पर भारी पड़ता है।