मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Nagpanchami Churma Bhog
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 अगस्त 2021 (11:39 IST)

यह है नागपंचमी का खास प्रसाद, इस सरल विधि से बनाएं शाही मीठा चूरमा

यह है नागपंचमी का खास प्रसाद, इस सरल विधि से बनाएं शाही मीठा चूरमा - Nagpanchami Churma Bhog
पारंपरिक शाही मीठा चूरमा
 
इस नागपंचमी पर बनाएं पारंपरिक शाही मीठा चूरमा। भगवान शिव और नाग देवता प्रसन्न होकर देंगे वरदान...
 
सामग्री :
आटा 500 ग्राम, 400 ग्राम पिसी चीनी (बूरा), 100 ग्राम मावा, 100 ग्राम मिश्री, 1/2 चम्मच केसर, 2 चम्मच पिसी छोटी इलायची, पाव कप पिस्ता, घी आवश्यकतानुसार, 1 चम्मच गुलाब जल।
 
विधि :
* पारंपरिक व्यंजन चूरमा-लड्‍डू बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं के आटे में घी का अच्छा मोयन देकर कड़ा सान लें।
 
* फिर इसकी मुठियां बना लें।
 
* एक कड़ाही में घी गर्म करके बादामी तल लें।
 
* तत्पश्चात इन्हें हाथ से मसल कर बारीक कर लें, फिर मोटी चलनी से छान लें। अगर हाथ से नहीं मसल सकते तो इमाम दस्ते में कूटकर छान लें। शेष बचे मोटे टुकड़ों को फिर से कूटकर छान लें।
 
* अब पिस्ता उबलते पानी में 2-3 मिनट रखकर निकाल लें। इन्हें छीलकर लंबे-लंबे महीन काट लें। मिश्री को दरदरा कर लें।
 
* केसर को गुलाब जल में घोटकर चीनी में मिला दें।
 
* मावे को मोटी चलनी से छानकर, मंदी आंच पर गुलाबी होने तक सेक लें।
 
* फिर इसमें गर्म करके ठंडा किया हुआ (100 ग्राम) घी मिला दें।
 
* अब छने हुए मुठियां (आटे का तैयार किया हुआ मुठियां का बुरा) में मावा, चीनी, पिसी इलायची व पिस्ता की कतरन मिला दें।
 
अब तैयार हो गया आपका पारंपरिक शाही मीठा चूरमा, यदि चाहें तो लड्डू बांध लें या चूरमे को ऐसे ही परोसें।
ये भी पढ़ें
गन्ने के जूस का सेवन करने से पहले इसे पढ़ें