शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Dahi Lassi
Written By

समर स्पेशल रेसिपी : ठंडी-ठंडी केसरिया शाही लस्सी...

समर स्पेशल रेसिपी : ठंडी-ठंडी केसरिया शाही लस्सी... - Dahi Lassi
सामग्री : 
 
500 ग्राम दही, 10-12 केसर के लच्छे, इलायची पावडर आधा चम्मच, पाव कटोरी बादाम-पिस्ता की कतरन, एक कप मलाईयुक्त दूध, शक्कर स्वादा‍नुसार। 
 
विधि : 
सबसे पहले दही को रवई या मिक्सी में अच्छे से फेंट लें। अब केसर के लच्छों को गुनगुने दूध में कुछ देर तक भिगोकर रखें। तत्पश्चात दही में दूध और थोड़ा पानी एवं शक्कर मिला कर फिर से फेंट लें। 
 
अब केसर वाला दूध मिलाएं और एक बार फिर मिक्सी में चला लें। फिर गिलासों में भर कर ऊपर से बादाम-पिस्ता की कतरन बुरकाएं तथा केसरिया शाही लस्सी पेश करें। 
 
नोट : अगर आपको एकदम ठंडी-ठडी लस्सी चाहिए तो मिक्सी में फेंटते समय पानी की जगह आइस क्यूब का इस्तेमाल करें।