बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Chilled Milk Shake
Written By

ठंडा-ठंडा चिल्ड मिल्क शेक

ठंडा-ठंडा चिल्ड मिल्क शेक - Chilled Milk Shake
गर्मी के दिनों में घर पर बनाएं बच्चों का पसंदीदा स्पेशल मिल्क शेक, पढ़ें आसान विधि
 
सामग्री :
 
1 लीटर दूध, 200 ग्राम शकर, 1 कप क्रीम, 1 छोटा चम्मच इलायची पावडर, थोड़ी-सी केसर, कुछ बूंदें मीठा खाने वाला हरा रंग, बारीक कतरा मेवा, वनीला एसेंस, बर्फ।
 
विधि :
 
दूध में शकर मिलाकर अच्छा उबाल लें। ठंडा करके इलायची पावडर, एसेंस व क्रीम मिलाएं। तीन हिस्सों में बांट लें। एक हिस्से में हरा रंग मिलाएं, दूसरे में केसर को मिक्स करें, तीसरा हिस्सा सफेद ही रखें। तीनों हिस्से अलग-अलग फ्रीजर में ठंडा होने के लिए रख दें। 
 
सर्व करने से पहले हर हिस्से को मिक्सर में फेंट लें। कांच के गिलासों में पहले थोड़ी कुटी बर्फ डालें। हरे रंग का दूध, फिर थोड़ी-सी बर्फ, केसरिया दूध, बर्फ और अंत में सफेद दूध भरें। सतह पर कतरा मेवा बुरक दें। स्पेशल मिल्क शेक का यह नया अंदाज सभी को बहुत रास आएगा।
ये भी पढ़ें
बाल कहानी : टीना ने चोरी पकड़वाई