शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex, Nifty, Stock Market
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (10:24 IST)

सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11600 के पार

सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 11600 के पार - Sensex, Nifty, Stock Market
मुंबई। बीएसई के 31 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स 130.90 अंक चढ़कर 38416.65 पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 49.80 अंक की उछाल के साथ 11620.70 के नए स्तर पर खुला। निफ्टी पर 29 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 21 शेयर टूटते नजर आए।


सेंसेक्स पर जिन शेयरों के भाव बढ़ रहे थे, उनमें वेलस्पुन कॉर्पोरेशन 6.16 प्रतिशत, क्वालिटी 5 प्रतिशत, सेंट्रम 4.66 प्रतिशत, जीएसके कन्ज्यूमर हेल्थकेयर 4.50 प्रतिशत और वेलस्पुन इंडिया 4.38 प्रतिशत शामिल हैं। निफ्टी पर ल्युपिन के शेयर 2.72 प्रतिशत, डॉ. रेड्डी के 2.20 प्रतिशत, सिप्ला के 2.11 प्रतिशत, एचसीएल टेक्‍नोलॉजी के 1.43 प्रतिशत, जबकि टेक महिंद्रा के शेयर 1.42 प्रतिशत चढ़े।

बीएसई पर टूटने वाले शेयरों में एमजीएल 6.07 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.99 प्रतिशत, एमसीएक्स 2.74 प्रतिशत, पीएफएस 2.73 प्रतिशत और अडानी एंटरप्राइजेस 2.67 प्रतिशत शामिल रहे। निफ्टी पर टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.85 प्रतिशत, बीपीसीएल के 2.17 प्रतिशत, आईओसी के 2.09 प्रतिशत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1.56 प्रतिशत, जबकि वेदांता लि. के शेयरों में 1.51 प्रतिशत की गिरावट आई।

सेक्टोरल इंडिसेज में निफ्टी पर बैंक, ऑटो, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक के सूचकांक लाल निशान में रहे, जबकि फाइनेंस सर्विसेस, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रीयल्टी सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी देखी गई। सेंसेक्स में 46.71 अंक यानी 0.12 की बढ़ोतरी के साथ 38,332.46 जबकि निफ्टी में 14.15 अंक यानी 0.12 प्रतिशत  की तेजी के साथ 11585.05 पर कोराबार हुआ।
ये भी पढ़ें
चीन की नई चाल, दिया भारत-पाक संबंध सुधारने में मदद का प्रस्ताव