गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. index, Sensex, the BSE index,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (17:06 IST)

सेंसेक्स में गिरावट

सेंसेक्स में गिरावट - index, Sensex, the BSE index,
मुंबई। ऊंचे दाम पर हुई बिकवाली के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट रही और ये डेढ़ साल के उच्चतम स्तर से नीचे लुढ़क गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 245.44 अंक यानी 0.85 फीसदी टूटकर 28,799.84 अंक पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस में यह डेढ़ साल बाद पहली बार 29 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 77.40 अंक अर्थात 0.86 प्रतिशत गिरकर 8875.10 अंक पर आ गया।
 
बीएसई में सेंसेक्स की कंपनियों समेत छोटी एवं बड़ी कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। शुरुआती कारोबार में मिडकैप 0.38 फीसदी तथा स्मॉलकैप 0.14 फीसदी गिरावट में रहा। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी को सर्वाधिक 2.53 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा।
 
कारोबारियों के अनुसार पिछले कारोबारी दिवस में घरेलू शेयर बाजार के डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से निवेशकों को मुनाफावसूली के लिए प्रोत्साहन मिला और उन्होंने जमकर बिकवाली की। इसके अलावा उत्तर कोरिया द्वारा 5वीं बार परमाणु परीक्षण करने के दावे से भी निवेशकों ने बिकवाली की। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जीएसटी 1 अप्रैल से लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध