शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्‍स उछलकर 45 हजार के पार
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (12:45 IST)

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्‍स उछलकर 45 हजार के पार

Bombay stock exchange | शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्‍स उछलकर 45 हजार के पार
नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दरों में कोई बदलाव का ऐलान न होने और अर्थव्यवस्था में अनुमान से ज्यादा तेजी से सुधार के संकेत से शेयर बाजार में बड़ा उछाल आया है। इस बीच कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स ने पहली बार 45 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है।

खबरों के अनुसार, शुक्रवार सुबह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में अर्थव्यवस्था में अनुमान से ज्यादा तेजी से सुधार के संकेत से शेयर बाजार में बड़ी तेजी आई। इस बीच सेंसेक्स 45,023.79 अंक तक तक उछल गया। इसी दौरान निफ्टी भी 13,250 के उच्‍च स्‍तर तक पहुंच गया।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था में अनुमान से ज्यादा तेजी से सुधार हो रहा है और यह सुधार ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में हो रहा है। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले कल यानी गुरुवार को सेंसेक्स अब तक की अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला था। इस बीच बीएसई का सेंसेक्स 284 अंकों की तेजी के साथ 44,902 पर खुला था। हालांकि कारोबार के अंत में बाजार सपाट बंद हो गया।
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या भगवान राम का विरोध कर रहे हैं प्रदर्शनकारी किसान? जानिए वायरल फोटो का पूरा सच