गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (17:23 IST)

मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 637 अंक उछला

मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 637 अंक उछला - Bombay Stock Exchange
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और रिलायंस तथा एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 636.86 अंक यानी 1.74 प्रतिशत चढ़कर 37,327.36 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.95 अंक यानी 1.63 प्रतिशत चढ़कर 11,032.45 अंक पर बंद हुआ।

यह दोनों सूचकांकों का 31 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। चौतरफा लिवाली के कारण बीएसई में सभी समूहों में तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लौटी तेजी के कारण ऊर्जा समूह में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। ऑटो में पौने 3 प्रतिशत और आईटी, टेक तथा तेल एवं गैस समूहों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी रही। मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी हुई।

बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत चढ़कर 13,566.11 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत की तेजी में 12,574.25 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब साढ़े छह फीसदी चढ़ गए। टाटा मोटर्स में साढ़े पांच, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा बजाज ऑटो में चार और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी करीब 4 फीसदी की तेजी रही। टाटा स्टील ने सर्वाधिक पौने 4 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

सेंसेक्स 117.51 अंक की बढ़त में 36,690.50 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में एक समय यह 36,655.41 अंक तक उतर गया था, लेकिन बाद में बाजार में तेजी लौटी और सेंसेक्स 37,405 अंक तक चढ़ गया। आखिरकार यह गत दिवस की तुलना में 636.86 अंक चढ़कर 37,327.36 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 43.70 अंक की तेजी के साथ 10,899.20 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,842.95 अंक तथा उच्चतम स्तर 11,058.05 अंक रहा। आखिरकार यह गत दिवस के मुकाबले 176.95 अंक ऊपर 11,032.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,560 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,375 बढ़त में और 1,033 गिरावट में रहे, जबकि 152 के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर बंद हुए।
ये भी पढ़ें
अब PAN के बदले AADHAAR से हो जाएगा आपका काम, जानिए 12 फायदे