शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (17:16 IST)

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 5 माह के निचले स्‍तर पर

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 5 माह के निचले स्‍तर पर - Bombay Stock Exchange
मुंबई। वाहन, बैंक तथा धातु कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को दोपहर बाद कारोबार में 713.50 अंक का गोता लगाकर 5 माह के निचले स्‍तर 36,767.62 अंक पर आ गया, वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 222.80 अंक टूटकर 10,889.55 अंक रह गया।

सेंसेक्स के शेयरों में वेदांता को सर्वाधिक 5.81 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एसबीआई, येस बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस में 5.53 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को मानक ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर 2.0-2.25 प्रतिशत कर दिया। एक दशक में पहली बार अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में कटौती की है।

हालांकि फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल ने कहा कि यह कदम लंबे समय तक ब्याज दर में कटौती की शुरुआत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। इससे वैश्विक बाजारों में नरमी आई। मुख्य रूप से कच्चे तेल से जुड़े क्षेत्रों के साथ ही सीमेंट उत्पादन में कमी के चलते 8 बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में घटकर 0.2 प्रतिशत पर आ गई, जिससे घरेलू बाजार में धारणा प्रभावित हुई।