शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. bombay stock exchange
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मार्च 2019 (20:00 IST)

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 481 अंक और निफ्टी 133 अंक बढ़त के साथ बंद

शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 481 अंक और निफ्टी 133 अंक बढ़त के साथ बंद - bombay stock exchange
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की शुद्ध लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी के साथ 6 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
 
रियलिटी, दूरसंचार और पूंजीगत वस्तु जैसे समूहों में हुई लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 481.56 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17 सितंबर 2018 के बाद के उच्चतम स्तर 37,535.66 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.15 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,301.20 अंक पर बंद हुआ।
 
मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर सेंसेक्स तेजी में 37,249.65 अंक पर खुला। एफपीआई और एफआईआई की लिवाली के दम पर यह कारोबार के दौरान 37,586.63 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी के कारण यह 37,230.85 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 1.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 37,535.66 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में 10 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी बढ़त के साथ 11,231.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,320.40 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,227.00 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,301.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 30 कंपनियां तेजी में और 19 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
ये भी पढ़ें
अंबानी परिवार ने देश के रक्षकों के साथ मनाया शादी का जश्न