गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईप‍ीएल लीग
  3. समाचार
Written By एपीएस चौहान
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (15:58 IST)

धोनी 'मैन ऑफ द मैच' घोषित

धोनी ''मैन ऑफ द मैच'' घोषित -
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को बुधवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 33 रन की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

धोनी ने उस समय टीम को संभाला, जब सलामी बल्लेबाज एस विद्युत (40) और स्टीफन फ्लेमिंग (44) का विकेट गँवाने के बाद टीम संकट में थी।

धोनी ने अपनी पारी में 33 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े। उन्होंने एल्बी मोर्कल (30) के साथ चौथे विकेट के लिए बेशकीमती 40 रन भी जोड़े।