गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 मार्च 2014 (14:40 IST)

सौम्यजीत करेंगे भारतीय टेटे टीम की अगुवाई

सौम्यजीत करेंगे भारतीय टेटे टीम की अगुवाई -
FILE
नई दिल्ली। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सौम्यजीत घोष गोवा में 18 से 29 जनवरी तक होने वाले लुसोफोनिया खेलों में 5 सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम की अगुवाई करेंगे।

सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय चैंपियन घोष ने अचंता शरत कमल को हराकर खिताब जीता था। वे लंदन ओलंपिक खेलने वाले सबसे युवा भारतीय थे।

भारतीय पुरुष टीम में ए. अमलराज (तमिलनाडु), हरमीत देसाई (गुजरात), आदर्श पी.(गोवा) और दिलजीत विलिंगकर (गोवा) शामिल हैं।

महिला टीम में के शमिनी (तमिलनाडु), मधुरिका पाटकर (मुंबई), अंकिता दास (पश्चिम बंगाल), टी. किर्तनी (गोवा) और दिव्या डिमेलो (गोवा) शामिल हैं। लुसोफोनिया खेलों में 12 देशों के 1500 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। (भाषा)