गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 अक्टूबर 2013 (15:01 IST)

सैयद, अभिषेक और सौम्या को ताइक्वांडो में स्वर्ण

सैयद, अभिषेक और सौम्या को ताइक्वांडो में स्वर्ण -
FILE
नई दिल्ली। सैयद हसन रेजाय और अभिषेक दुबे ने कुक्कीवोन कप इंडिया ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जबकि एमसी सौम्या को महिला वर्ग में पीला तमगा मिला। टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़ी चुने गए अफगानिस्तान के हसन को हुंडई इयोन कार दी गई।

वहीं मुंबई के 23 वर्षीय दुबे को एलजी ब्लूरे डीवीडी प्लेयर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह बतौर खिलाड़ी मेरी आखिरी चैंपियनशिप थी। अब मैं राष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का काम जारी रखूंगा।

सीनियर महिला वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली एमसी सौम्या ने कहा कि मैंने 4 वर्ष की उम्र में अपना करियर शुरू किया और राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर पर कई पुरस्कार जीते। मेरे पिता ओलंपिक रैफरी थे जिन्होंने खेलों में मुझे प्रोत्साहित किया। कोरियाई संस्कृति केंद्र द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का समापन रविवार को तालकटोरा स्टेडियम पर हुआ। (भाषा)