बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: हनोई (वियतनाम) , रविवार, 1 अप्रैल 2012 (18:44 IST)

सेमीफाइनल में हारे साई प्रणीत

सेमीफाइनल में हारे साई प्रणीत -
चौथी वरीयता प्राप्त भारत के बी. साई प्रणीत तथा तरुण कोना और अरुण विष्णु की सातवीं सीड जोड़ी को हनोई वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः पुरुष एकल और पुरुष युगल के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

साई प्रणीत को शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंगापुर के जी लियांग डेरेक वांग के खिलाफ एक घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 17-21, 19-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन वह अगले दो गेम में हारकर खिताब की होड़ से बाहर हो गए।

भारतीय खिलाड़ी ने अपने सेमीफाइनल तक के सफर में मलेशिया के गियाप चिन गोह को 21-19, 21-11 से, सिंगापुर के यी चई न्गो को 21-16, 21-19 से, चीनी ताइपे के हान चोऊ चू को 21-15, 21-18 और थाईलैंड के थम्मासिन सिथिकोम को 21-15, 21-15 से शिकस्त दी थी।

इस बीच पुरुष युगल में तरुण और अरण को इंडोनेशिया के रिकी करंडा सुवार्दी और मोहम्मद यूलिनुहा की गैर वरीय जोडी के हाथों 16-21, 22-24 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। (वार्ता)