मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 जून 2014 (22:27 IST)

साइना विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर

साइना विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर -
FILE
नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल को जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का फायदा मिला, जिससे वे गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से 8वें स्थान पर पहुंच गईं।

पीवी सिंधु हालांकि महिलाओं की एकल रैंकिंग में 10वें स्थान पर कायम हैं। शीर्ष भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप हालांकि दो पायदान के नुकसान से 20वें स्थान पर खिसक गए।

पुरुष एकल रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय सौरभ वर्मा अब 37वें स्थान पर पहुंच गए जबकि आरएमवी गुरुसाईदत्त और आनंद पवार को एक-एक पायदान की गिरावट देखनी पड़ी जिससे ये क्रमश: 35वें और 42वें स्थान पर पहुंच गए।

के. श्रीकांत ने सूची में अपना 29वां स्थान कायम रखा। (भाषा)