शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी , शुक्रवार, 27 जून 2014 (18:37 IST)

साइना ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में

साइना ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में -
FILE
सिडनी। भारत की प्रमुख बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल यहां आसान जीत के साथ साढ़े सात लाख डॉलर इनामी स्टार ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं जबकि उनकी हमवतन पीवी सिंधु को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

आठवीं वरीयता प्राप्त सिंधु स्पेन की कैरोलीना मारिन से 17-21, 17-21 से हार गईं जबकि छठी वरीयता प्राप्त साइना ने जापान की एरिको हीरोस को 47 मिनट के मुकाबले में 21-18, 21-9 से हराया। सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला चीन की विश्व नंबर दो खिलाड़ी शिझियान वांग से होगा।

साइना का दो बार की ऑल इंग्लैंड चैंपियन विजेता वांग के खिलाफ चार जीत और तीन हार का रिकॉर्ड है लेकिन पिछले दो मुकाबलों में साइना को हार का सामना पड़ा है।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने आज जापान की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 4-0 से बढ़त बनाने के बाद यह अंतर 8-2 का कर लिया। लेकिन हीरोस ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 से बराबर कर लिया।

हालांकि साइना ने इस पूरे गेम में दबदबा बनाकर रखा और फिर से बढ़त बनाई जिसके बाद हीरोस ने फिर से वापसी करते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। लेकिन विश्व नंबर आठ साइना ने नियंत्रित खेल का प्रदर्शन करते हुए अगले तीन अंक जुटाकर पहला गेम जीत लिया। दूसरा गेम लगभग एकतरफा रहा जब साइना ने ताबड़तोड़ अंक हासिल किये।

साइना ने इस जीत के बाद अपने ट्विटर पर लिखा, ‘मैंने हीरोस के खिलाफ कड़ा क्वार्टर फाइनल जीता। मुझे कल सेमीफाइनल में शिझियान वांग के खिलाफ खेलना है। दोस्तों मेरा समर्थन करते रहना। विश्व नंबर 10 खिलाड़ी सिंधु ने स्पेन की खिलाड़ी के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाई। (भाषा)