शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अबुधाबी , मंगलवार, 26 अगस्त 2014 (18:44 IST)

कुजुबोव को हराकर कार्तिकेयन शीर्ष पर

कुजुबोव को हराकर कार्तिकेयन शीर्ष पर -
FILE
अबुधाबी। युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर मुरली कार्तिकेयन ने अबुधाबी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में उक्रेन के यूरिइ कुजुबोव को हराकर ग्रैंडमास्टर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए।

कार्तिकेयन अब छह में से पांच अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। इस टूर्नामेंट से उन्हें 2783 ईएलओ अंक मिले हैं। अब उन्हें ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल करने के लिए एक या दो ड्रॉ की जरूरत है।

कार्तिकेयन के साथ रूस के सर्जेइ वोल्कोव भी शीर्ष पर हैं। नौ दौर के स्विस प्रणाली टूर्नामेंट के सातवें दौर में दोनों का सामना होगा।

भारत के विदित गुजराती और जीएन गोपाल भी पदक के दावेदारों में हैं जो पांच अन्य के साथ 4.5 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। गुजराती और गोपाल ने आपस में ड्रॉ खेला।

अभिजीत गुप्ता रोमानिया के मार्सिया एमिलियन पी से ड्रॉ खेलकर दसवें स्थान पर हैं। सहज ग्रोवर को फ्रांस के आंद्रेइ इस्त्रातेस्कू ने हराया। वहीं सूर्य शेखर गांगुली भी रोमानिया के बर्नार व्लाड विक्टर से हार गए।

वैभव सूरी और ग्रैंडमास्टर एमआर ललित बाबू ने क्रमश: हंगरी के तमास मेसजारोस और ईरान के अतोसा पूरकाशियान को हराया। दोनों के अब चार अंक हैं। (भाषा)