मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :विज्क आन जी (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)

आनंद खिताब के प्रबल दावेदार

आनंद खिताब के प्रबल दावेदार -
विश्व चैम्पियन और पाँच बार के विजेता विश्वनाथन आनंद कोरस अंतरराष्ट्रीय शतरंज ट्रर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में अजरबेजान के तेमूर राद्जाबोव के खिलाफ करेंगे। ग्रुप ए के अपने पहले मैच में आनंद काले मोहरों से खेलेंगे।

ईएलओ अंकों के आधार पर देखें तो आनंद और रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक खिताब के प्रबल दावेदार हैं लेकिन अगर हॉलैंड की सरजमीं पर इस भारतीय के रिकार्ड को देखें तो उनके एक बार फिर जीतने की काफी अच्छी संभावना है।

टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों की औसत ईएलओ रेटिंग 2742 है और दुनिया के शीर्ष 13 खिलाड़ियों में से 10 यहाँ खेलते दिखाई देंगे। एक पखवाडे़ तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 14 खिलाड़ी 13 दौर में मुकाबला करेंगे।

पूर्व विश्व विजेता और गत चैम्पियन बुल्गारिया के वैसलीन टोपालोव को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक बार फिर प्रबल दावेदार माना जा रहा है। नार्वे के मैग्नस कार्लसन से भी काफी उम्मीदें हैं।

पहली बार चार भारतीय इस एलीट टूर्नामेंट के तीन वर्गों का हिस्सा होंगे। ग्रुप बी में पी हरिकृष्णा और कोनेरू हंपी को 14 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में जगह मिली है।