गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yusen bolt
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 सितम्बर 2014 (23:44 IST)

भारत में एथलेटिक्स को 'आकर्षक' बनाना होगा-बोल्ट

भारत में एथलेटिक्स को 'आकर्षक' बनाना होगा-बोल्ट - Yusen bolt
बेंगलुरु। धरती के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने पहली बार भारतीय जमीन पर कदम रखने के बाद कहा कि यदि भारत में एथलेटिक्स को बढ़ावा देना है तो इसे क्रिकेट की तरह आकर्षक बनाना होगा।
 
खुद भी क्रिकेट के बेहद शौकीन और आठ ओलंपिक स्वर्ण तथा चार विश्व खिताब जीत चुके बोल्ट यहां एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए शहर में आए हुए हैं। उन्हें भारत के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मुकाबला खेलना होगा। 
 
भारत में अपने पहले आगमन से बेहद प्रसन्न दिखाई दे रहे बोल्ट ने मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद कहा, इस देश में क्रिकेट को लेकर बहुत बातें होती हैं और अधिकतर प्रतिभाएं इसी खेल में चली जाती हैं जबकि उनके देश जमैका में एथलेटिक्स बहुत लोकप्रिय हैं और एथलेटिक्स में ही प्रतिभाओं को ढूंढा जाता है।
 
बोल्ट ने कहा, हमें युवा पीढ़ी के लिए एथलेटिक्स को आकर्षक बनाने की जरूरत है। इनके लिए प्रतिस्पर्धा बहुत जरूरी है जैसा हम जमैका में करते हैं। हमारे यहां स्कूल गेम्स काफी सफल हैं और प्रतिभाशाली धावकों को यहीं से ढूंढा जाता है। जमैका में स्कूलों में लड़के और लड़कियों की स्पधाएं होती हैं और इसका फायदा हमें भविष्य में मिलता है।
 
बोल्ट ने कहा, मुझे भारत में पहली बार आकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। मुझे यह देखकर अच्छा लग रहा है कि यहां कई एथलीट मेरे जैसा बनना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय फिटनेस और कड़ी ट्रेनिंग को देते हुए दुनिया के सबसे तेज धावक ने कहा कि वे सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना साढ़े छह घंटे का कड़ा अभ्यास करते हैं लेकिन साथ ही वे अपनी पीठ का भी पूरा ध्यान रखते हैं जिसमें उन्हें परेशानी हो जाती है। 
 
जमैका के लिए ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने को विशेष बताते हुए बोल्ट ने कहा, मुझे अपने देश के लिए दौड़ने और पदक जीतने पर हमेशा गर्व महसूस होता है। मैं हमेशा जमैका के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं।
 
फर्राटा धावक ने कहा कि उन्हें क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है और वे क्रिकेट के मैचों को टीवी पर देखते हैं। उन्होंने कहा, जमैका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना बहुत मुश्किल काम था और मेरे पिता ने भविष्य को देखते हुए मुझे एथलेटिक्स में उतरने की सलाह दी। यदि मैं क्रिकेटर नहीं बन पाया तो आप इसके लिए मेरे पिता को ही जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।
 
क्रिकेट में सबसे तेज रनर के बारे में पूछने पर 100 और 200 मीटर के विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, क्रिस गेल तो यह नहीं हो सकते हैं। मैं एबी डीविलियर्स को चुन सकता हूं। मैं क्रिकेट का जबरदस्त शौकीन हूं लेकिन मेरे लिए ऐसा चयन करना मुश्किल काम है। मुझे लगता है कि डीविलियर्स क्रिकेट के मैदान पर सबसे तेज हैं। 
 
यह पूछने पर कि युवराज और हरभजन यदि उनके साथ 100 मीटर दौड़ें तो उनका क्या समय होगा तो बोल्ट ने कुछ सेकंड सोचने के बाद कहा, 14 सेकंड  से 14.5 सेकंड, लेकिन 100 मीटर को इतने समय में दौड़ना काफी हास्यास्पद लगेगा। ये दोनों भारतीय क्रिकेटर बोल्ट को क्रिकेट के मैदान में चुनौती देने जा रहे हैं।
 
प्यूमा के ब्रांड एम्बेसेडर बोल्ट ने इस अवसर पर भारत में प्यूमा के उत्पाद 'फोरएवर फास्टर' को भी लांच किया। बोल्ट को अपने सामने देखकर भारतीय संवाददाता खासे सम्मोहित नजर आ रहे थे और उन पर एक के बाद एक सवालों की गुगली दाग रहे थे। (वार्ता)