बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand, Zurich classical chess
Written By
Last Modified: ज्यूरिख , गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015 (17:43 IST)

विश्वनाथन आनंद ज्यूरिख क्लासिकल शतरंज में शीर्ष पर

विश्वनाथन आनंद ज्यूरिख क्लासिकल शतरंज में शीर्ष पर - Viswanathan Anand, Zurich classical chess
ज्यूरिख। 5 बार के चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने रूस के सर्जेइ कर्जाकिन से 5वें और आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर ज्यूरिख शतरंज क्लासिकल वर्ग जीत लिया।

नए नियमों के तहत यहां ड्रॉ पर एक अंक और जीतने पर दो अंक दिए जाते हैं। आनंद ने दो तीन और तीन ड्रॉ के बाद सात अंक हासिल किए। ग्रेंके क्लासिक टूर्नामेंट हारने के बाद उन्होंने इस जीत के साथ जरूरी ईएलओ अंक हासिल किए।

अमेरिका के हिकारू नकामूरा उनसे पूरा एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ड्रॉ खेला। क्लासिकल प्रारूप की 5वें और आखिरी दौर की तीसरी बाजी रूस के ब्लादीमिर क्रैमनिक और इटली के फेबियानो कारुआना के बीच ड्रॉ रही।

क्रैमनिक तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने पांचों मुकाबले ड्रॉ खेले जबकि आरोनियन, कारुआना और कर्जाकिन संयुक्त चौथे स्थान पर रहे।

अब रैपिड प्रारूप के मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से फिर एक बार खेलेंगे। ओवरऑल विजेता के चयन के लिए अभी 5 दौर और बाकी हैं। रैपिड राउंड में हर जीत पर एक अंक और ड्रॉ पर आधा अंक मिलेगा।

आरोनियन, कारुआना और कर्जाकिन खिताब की दौड़ से लगभग बाहर हैं। क्रैमनिक भी आनंद से दो अंक पीछे हैं जबकि नकामूरा उन्हें चुनौती दे सकते हैं। (भाषा)