गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vijay Mallya, Force India, United Spirits Ltd, Formula One
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 28 फ़रवरी 2016 (22:56 IST)

फोर्स इंडिया में कुछ भी नहीं बदला : विजय माल्या

फोर्स इंडिया में कुछ भी नहीं बदला : विजय माल्या - Vijay Mallya, Force India, United Spirits Ltd, Formula One
नई दिल्ली। विजय माल्या ने रविवार को साफ किया कि उनके यूनाईटेड स्प्रिट्स लिमिटेड के चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने से उनका फार्मूला वन टीम सहारा फोर्स इंडिया पर नियंत्रण प्रभावित नहीं होगा। 
 
माना जा रहा था कि माल्या का ब्रिटिश स्थित शराब कंपनी डियाजियो के साथ 75 मिलियन डॉलर (लगभग 515 करोड़ रुपए) के करार से उनका आईपीएल टीम रायल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ ही फोर्स इंडिया पर भी नियंत्रण नहीं रहेगा, लेकिन माल्या ने कहा कि वह अब भी फोर्स इंडिया के प्रमुख हैं। 
 
उन्होंने कहा, फोर्स इंडिया में कुछ भी नहीं बदला है। मैं अब भी टीम प्रिंसिपल और प्रबंध निदेशक हूं। यदि आप ॠण लेते हो तो आपको जमानत के तौर पर कुछ शेयर देने पड़ते हैं। डियाजियो के पास भले ही मेरे शेयर हों लेकिन इससे मालिक नहीं बदला है। मेरी समझ में नहीं आ रहा है सभी इसको मसला क्यों बना रहे हैं।  
 
माल्या ने कहा, यूनाईटेड स्प्रिट्स से मेरे इस्तीफे का फार्मूला वन से कोई लेना-देना नहीं है। वे संबंधित नहीं हैं। एफवन में कुछ भी नहीं बदला है। मालिकाना प्रारूप पहले की तरह ही है। (भाषा)