शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Usha Junior Golf Training Programe
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2019 (20:11 IST)

33वें उषा जूनियर गोल्फ ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे कैंप के विजेता घोषित

Usha Junior Golf Training Programe। 33वें उषा जूनियर गोल्फ ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे कैंप के विजेता घोषित - Usha Junior Golf Training Programe
नई दिल्ली। 33वें उषा जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के दूसरे कैंप का समापन शनिवार को दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब में हुआ जिसके बाद विभिन्न वर्गों के विजेताओं की घोषणा की गई।
 
इस ट्रेनिंग कैंप में ईशान आहूजा, विराज कथुरिया, आफताब बख्‍शी, अरमान चाको और शिवकरण सिंह ने कई श्रेणियों जैसे पटिंग, चिपिंग, पिचिंग, बंकर, लॉन्ग ड्राइव और प्लेइंग कॉम्पिटिशन में कई पुरस्कार जीते। इस दूसरे ट्रेनिंग कैंप में गोल्फ के मशहूर कोच नौनिता लाल कुरैशी के मार्गदर्शन में 50 प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशिक्षित किया गया।
 
33वें उषा जूनियर ट्रेनिंग प्रोग्राम को 4 दस दिवसीय कैम्‍प्‍स में बांटा गया है जिसकी शुरुआत क्रमश: 13 मई, 23 मई से शुरू हुई व 2 जून और 12 जून को भी जारी रहेगी। हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को 'ए' श्रेणी के मशहूर कोच, अजय गुप्ता, विक्रम सेठी, नौनिता लाल कुरैशी और जसजीत सिंह के मार्गदर्शन में खेल के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 
कैंप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को उनकी क्षमता के स्तर के अनुसार बिगनर्स, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड श्रेणियों में बांटा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशिया रोड रेसिंग में टॉप 7 में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने राजीव