गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Somdev, Yuki, India wins, Devis cup asia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2015 (17:33 IST)

सोमदेव की हार के बाद युकी ने दिलाई भारत को वापसी

सोमदेव की हार के बाद युकी ने दिलाई भारत को वापसी - Somdev, Yuki, India wins, Devis cup asia
क्राइस्टचर्च। सोमदेव देववर्मन की हैरतअंगेज हार के बाद युकी भांबरी ने प्रभावशाली जीत दर्ज करके भारत को डेविस कप एशिया ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले में शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 से बराबरी दिलाई।

विश्व एकल रैंकिंग में 548वें नंबर पर काबिज माइकल वीनस ने पहले एकल में जबर्दस्त कर वापसी सोमदेव को उलटफेर का शिकार बनाया। अमेरिका में चैलेंजर टूर्नामेंट जीतकर यहां पहुंचे सोमदेव ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वह पहले दो सेट जीतने के बावजूद तीन घंटे 43 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-4, 3-6, 3-6, 1-6 से हार गए।
 
घरेलू दर्शकों के अपार समर्थन के बीच वीनस ने पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी की और 148वीं रैंकिंग के सोमदेव और भारतीय दल को हैरान कर दिया। भारत को वापसी दिलाने का जिम्मा अब युकी पर था और उन्होंने दूसरे एकल में जोस स्टैथम को 6-2, 6-1, 6-3 से हराकर टीम को निराश नहीं किया।
 
युकी ने पहले सेट में विश्व रैंकिंग में 345वें नंबर पर काबिज स्टैथम की पांचवें गेम में सर्विस तोड़कर 3-2 से बढ़त बनाई और अगले गेम में सर्विस बचाकर अपनी स्थिति मजबूत की। विश्व में 151वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने सातवें गेम में फिर से स्टैथम की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस पर यह सेट अपने नाम किया।
 
युकी ने इसके बाद मैच पर अपना मजबूत शिकंजा कस दिया और उन्होंने दूसरे सेट को भी अपने नाम करने में देर नहीं लगाई। स्टैथम ने तीसरे सेट में अपने खेल में कुछ सुधार किया और युकी को चुनौती देने की कोशिश की।
 
इससे पहले पांच गेम तक दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बचाए रखी। युकी ने छठे गेम में हालांकि ब्रेक प्वाइंट लेकर 4-2 की बढ़त बनाई और फिर अगले गेम में अपनी सर्विस पर भी अंक बनाया।
 
युकी जब 5-2 से आगे थे तब स्टैथम के लिए मैच में बने रहने के लिए सर्विस बचाए रखनी जरूरी थी। वह आठवें गेम में अपनी सर्विस बचाए रखने में सफल रहे लेकिन वह युकी को अपनी सर्विस पर मैच जीतने से नहीं रोक पाए।
 
शनिवार को युगल मुकाबला होगा जिसमें भारत के रोहन बोपन्ना और साकेत मयनेनी की जोड़ी मार्कस डेनियल और आर्टम सिताक से भिड़ेगी। रविवार को उलट एकल खेले जाएंगे। सोमदेव आखिरी दिन स्टैथम से जबकि युकी पूर्व में युगल में अपने साथी रहे वीनस से भिड़ेंगे। डेविस कप के इस मुकाबले का विजेता सितंबर में होने वाले विश्व ग्रुप प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगा।(भाषा)