शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooting World Cup postponed due to Corona virus in Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (18:23 IST)

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप स्थगित

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप स्थगित - Shooting World Cup postponed due to Corona virus in Delhi
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 15 से 26 मार्च तक होने वाले निशानेबाजी विश्व कप (राइफल, पिस्टल और शॉटगन) को स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन 2 हिस्सों में मई और जून में किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष तथा अंतराष्ट्रीय राइफल महासंघ (आईएसएफ) के उपाध्यक्ष रणइंदर सिंह ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस फैसले की जानकारी भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को दे दी गई है। 
 
रणइंदर ने कहा, कोरोना इस समय दुनिया के 93 देशों में फ़ैल चुका है और इसका असर हमारे सदस्य देशों में दिखाई दे रहा है। प्रभाव के मामले में नई दिल्ली विश्व कप भी अपवाद नहीं है। शुरू में सात देश इस विश्व कप से हटे थे लेकिन कोरोना के वैश्विक फैलाव के चलते 23 देश इस टूर्नामेंट से हट गए है। इन 23 देशों के 240 खिलाड़ियों और 114 अधिकारियों ने विश्व कप में हिस्सा लेना था। यह कह पाना मुश्किल था कि सभी देश और निशानेबाजी इस विश्व कप में हिस्सा ले पाएंगे। 
 
उन्होंने कहा, आयोजन समिति ने तमाम हालात को देखते हुए आईएसएसएफ और उसके अध्यक्ष व्लादिमीर लिसिन को सिफारिश की है कि 15 से 26 मार्च तक होने वाला नई दिल्ली विश्व कप (संयुक्त) स्थगित कर दिया जाए। हमने साथ ही यह भी सिफारिश की है कि इस विश्व कप को दो हिस्सों में कराया जाए। राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं को 5 से 12 मई तक तथा शॉटगन स्पर्धाओं को जून के पहले सप्ताह में 2 से 9 तारीख तक कराया जाए।
ये भी पढ़ें
वर्षा प्रभावित पहले टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 11 रन से हराया