गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams, Venus williams, Tennis player
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 सितम्बर 2015 (14:41 IST)

सेरेना की राह में अब रोड़ा बनेंगी उनकी बहन वीनस

सेरेना की राह में अब रोड़ा बनेंगी उनकी बहन वीनस - Serena Williams, Venus williams, Tennis player
न्यूयॉर्क। सेरेना और वीनस विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले की नींव रखी जबकि कनाडा की इयुगेनी बुचार्ड चोटिल होने के कारण चौथे दौर के मैच से हट गई।

 
विश्व में नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने रविवार रात हमवतन अमेरिकी 19वीं वरीय मेडिसन कीज को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। उन्हें अब कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने के लिए केवल 3 मैच जीतने होंगे।
 
सेरेना को क्वार्टर फाइनल में अपनी बड़ी बहन वीनस का सामना करना होगा जिन्होंने एस्तोनिया की क्वालीफायर एनेट कोंटावीट को 6-2, 6-1 से पराजित किया।
 
वीनस ने सेरेना से मुकाबले के बारे में कहा कि हम दोनों तैयार हैं। भले ही आप अपनी बहन से खेल रही हो लेकिन तब भी आपको तैयारी और फोकस बनाए रखने की जरूरत होती है। तैयारी में कोई बदलाव नहीं आता है।
 
सेरेना की निगाह स्टेफी ग्राफ (1988) के बाद ओपन युग में एक साल में सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनने पर टिकी है।
 
वीनस ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भी उसे इतिहास बनाने से रोकना चाहता हो। लोग भी इतिहास बनते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ आप अपने मैच में जीत दर्ज करने पर भी ध्यान देते हो भले ही परिस्थितियां भिन्न हों।
 
बुचार्ड शुक्रवार को महिलाओं के लॉकर रूम में गिर गई थी जिसके उनके सिर पर चोट लगी है। वे इटली  राबर्टा विन्सी के खिलाफ होने वाले मैच से हट गईं। इससे पहले वे मिश्रित युगल और महिला युगल से  भी हट गई थीं।
 
विन्सी को इस तरह से वॉकओवर मिला जिससे वे तीसरी बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने  में सफल रहीं। (भाषा)