शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sarbananda Sonowal, Rio Olympics, Union Sports Minister
Written By
Last Modified: पटियाला , सोमवार, 16 मई 2016 (22:12 IST)

सर्बानंद सोनोवाल ने ओलिंपिक तैयारियों का लिया जायजा

सर्बानंद सोनोवाल ने ओलिंपिक तैयारियों का लिया जायजा - Sarbananda Sonowal, Rio Olympics, Union Sports Minister
पटियाला। केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने साई एनएसएनआईएस का सोमवार को अचानक दौरा कर रियो ओलिंपिक की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ खेल सचिव राजीव यादव भी मौजूद थे।
सोनोवाल ने मिल्खा सिंह होस्टल और उसके मैस में जाकर वहां रुके राष्ट्रीय एथलीटों से ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर बातचीत की। उन्होंने भारोत्तोलन हॉल में जूनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलकों से भी बातचीत की। खेलमंत्री ने संस्थान के रिकवरी सेंटर की सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
 
खेल मंत्री ने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग हॉल में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं के कोचों के साथ भी चर्चा की। मुख्य राष्ट्रीय कोच बहादुरसिंह और विदेशी कोच यूरी मिनाको (शॉटपुट और डिस्कस) तथा दिमित्री विनायागन (100 मीटर फर्राटा और रिले) ने खेल मंत्री से इंडोर ट्रैक उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि गर्मी और सर्दी के मौसम में एथलीटों का ट्रेनिंग करने में परेशानी न हो।
 
कोचों ने खेल मंत्री से एथलीटों को फूड सप्लीमेंट्स दिलाने का भी आग्रह किया जिस पर सोनोवाल ने कहा कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ से संपर्क किया जाएगा और अगले दो दिन में फूड सप्लीमेंट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
 
सोनोवाल और राजीव यादव ने खेल विज्ञान फैकल्टी, प्रयोगशालाओं, खेल विज्ञान विभाग और लड़कियों के पीटी ऊषा होस्टल की सुविधाओं का भी जायजा लिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पुणेरी पलटन की चौथे सत्र की टीम घोषित