शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza retruns with a win on tennis court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मार्च 2021 (20:39 IST)

1 साल बाद टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की कोर्ट पर हुई विजयी वापसी

1 साल बाद टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की कोर्ट पर हुई विजयी वापसी - Sania Mirza retruns with a win on tennis court
दोहा: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक साल के लम्बे अंतराल के बाद कोर्ट पर विजयी वापसी की है। सानिया ने अपना पिछला टूर्नामेंट पिछले साल दोहा ओपन में ही खेला था।

सानिया और उनकी जोड़ीदार स्लोवाकिया की आंद्रेजा क्लेपैक ने नादिया किचेनोक और ल्युडमाइला किचेनोक की यूक्रेन की जोड़ी को सोमवार रात कड़े संघर्ष में 6-4, 6-7, 10-5 से हराकर यहां कतर टोटल ओपन डब्ल्यूटीए 500 टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
 
सानिया का 12 महीने में यह पहला मुकाबला था। वह पिछली बार फरवरी 2020 में दोहा ओपन में ही खेली थी जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में टेनिस प्रतियोगिताएं ठप पड़ गईं थी। सानिया खुद भी इस साल जनवरी में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरी हैं। सानिया मातृत्व अवकाश के बाद जब प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटी थी तो उन्होंने नादिया के साथ ही जोड़ी बनाई थी और पिछले साल जनवरी में होबार्ट ओपन का खिताब जीता था।
 
सानिया और आंद्रेजा ने हालांकि पहले सेट के शुरू में ही अपनी सर्विस गंवाई जिससे यह जोड़ी 0-3 से पिछड़ गई। चौथे गेम में भी यह जोड़ी अपनी सर्विस गंवाने के कगार पर थी लेकिन स्कोर 1-3 करने में सफल रही। सानिया और आंद्रेजा ने पहला सेट 6-4 से जीतने के बाद दूसरा सेट टाई ब्रेक में गंवा दिया लेकिन निर्णायक सुपर टाई ब्रेक 10-5 से जीतकर उन्होंने अंतिम आठ में स्थान बना लिया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
चौथे टेस्ट से पहले आर अश्विन और जो रूट में होगा प्लेयर ऑफ द मंथ का मुकाबला