मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By WD
Last Updated : शुक्रवार, 7 नवंबर 2014 (19:19 IST)

सानिया मिर्जा की पाठशाला

सानिया मिर्जा की पाठशाला - Sania Mirza
इंदौर। शिखर पर पहुंचने से ज्यादा कठिन है शिखर पर बने रहना। वहां सुई की नोक जितनी जगह होती है और पीछे होती है आपकी रिप्लेस करने को बेताब प्रतिद्वंद्वी। 
एसडीपीएस इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल व एसडीपीएस वूमंस कॉलेज की छात्राएं आज अपने बीच विश्वप्रसिद्ध नंबर 2 टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को पाकर एक्साइटेड थीं। 



उनके इस एक्साइटमेंट को एड्वेंचर में बदलने की मंशा से सानिया मिर्जा ने उन्हें अपनी रोमांचक स्पोर्ट्स यात्रा का सार बताते हुए कहा कि सफलता सीढ़ी मात्र है, सफलता को हावी न होने देंगी, तब ही शिखर पर पहुंचेंगी।
पाठशाला में छात्राओं को अपने खूबसूरत अंदाज में मोटिवेट करते हुए सानिया मिर्जा ने अपनी खिलाड़ी बनने की यात्रा, ट्रेनिंग, कोचिंग, डिवोशन और पैशन छात्राओं के साथ शेयर किए और कहा कि अपनी प्राथमिकता व पसंद खुद तय करें और बस दौड़ पड़ें। सानिया के इस कथन पर पाठशाला तालियों से गूंज उठी। 
आपके कैम्पस में मैं खुद को आप जैसा पाती हूं और गौरव के अहसास से अभिभूत हूं, क्योंकि मैं स्वयं भी गर्ल्स स्कूल की पूर्व छात्रा हूं। इस अवसर पर विश्व की स्पोर्ट्स ब्युटी ने कॉलेज टॉपर्स का सम्मान, सक्षम की नई बैच का शुभारंभ किया और स्कॉलरशिप का वितरण किया। 
सानिया ने एसडीपीएस मिलियन वूमन प्राइड कैम्पेन का आगाज 500 से अधिक छात्राओं के साथ किया जिसके अंतर्गत संस्था लाखों महिलाओं के साथ वूमनहुड सेलिब्रेट करना चाहती है ताकि महिलाएं फख्र महसूस कर सकें।

स्टूडेंट्स के साथ फैशन वॉक में ‍‍हिस्सा लेकर फैशन आइकॉन सानिया मिर्जा ने अपने फैशन सेंस का भी इजहार किया, जहां सेल्फी विद सानिया मूमेंट को छात्राओं ने इंजॉय किया, वहीं वन-टू-वन प्रोग्राम में सानिया मिर्जा से खुले दिल से बातें कीं। 
 

इस अवसर पर सानिया मिर्जा ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव व एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के मेंटोर संजय जगदाले एवं मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धूपर को सम्मानित किया। कॉफी विद सानिया में शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों एवं खिला‍ड़ियों ने भी शिरकत की। जिनसे सानिया मिर्जा ने इंदौर के स्वभाव एवं माहौल को जानने के बाद कहा कि लाइव सिटी है आपका इंदौर। 
सानिया मिर्जा एवं अन्य अतिथियों का एसडीपीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल सोजतिया व ज्वॉइंट सेक्रेटरी कृति सोजतिया ने स्वागत किया। संस्था के चेयरयमैन कमलेश सोजतिया ने सानिया मिर्जा को पुष्पगुच्छ भेंट किया। 
संस्था की सेक्रेटरी विजय सोजतिया ने प्रतीक चिह्न भेंट किया तो सानिया मिर्जा बोल उठीं- आप सबके साथ बिताए ये पल मेरी यादों का हिस्सा बन गए हैं। मुझे विश्वास है कि आप बुलाते रहेंगे और मैं आती रहूंगी।