शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 12 मार्च 2015 (22:16 IST)

साइना नेहवाल फिर बनीं दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी

साइना नेहवाल फिर बनीं दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी - Saina Nehwal,
नई दिल्ली। ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत की साइना नेहवाल ताजा बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
साइना ने कहा ‘मुझे फिर से विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने की खुशी है। ऑल इंग्लैंड के बाद मुझे पता था कि इस सप्ताह मैं दूसरे स्थान पर आ जाऊंगी। मैं और मेहनत करके नंबर वन बनने की कोशिश करूंगी।’ साइना के 74381 अंक हैं जबकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की लि शूरूइ उनसे 4833 अंक आगे है। चीन की शिशियान वांग तीसरे स्थान पर है।
 
साइना जुलाई 2010 में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी। उन्होंने नवंबर में फिर यह रैंकिंग हासिल की थी। वह जनवरी में फिर इस पायदान पर पहुंची लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में नीचे खिसक गई और फिर ऑल इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचकर नंबर दो पर आई। वह जुलाई 2013 तक नंबर दो पर बनी रही लेकिन फिर नीचे खिसक गई थीं।
 
युवा पी वी सिंधू नौवे नंबर पर बरकरार है, जो चोट के कारण ऑल इंग्लैंड नहीं खेल सकी थीं। पुरुषों में के. श्रीकांत एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं जबकि पी कश्यप 12वें स्थान पर बने हुए हैं। एचएस प्रणय 17वें स्थान पर हैं। युगल रैंकिंग में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा तीन पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर आ गई। (भाषा)