शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, Sania Mirza
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (22:26 IST)

सचिन तेंदुलकर को प्रचार की जरूरत नहीं : सानिया मिर्जा

सचिन तेंदुलकर को प्रचार की जरूरत नहीं : सानिया मिर्जा - Sachin Tendulkar, Sania Mirza
कानपुर। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा के बारे में अपने पूर्व के बयान की सफाई देते हुए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार को कहा कि सचिन जैसे बड़े क्रिकेट स्टार को अपनी किताब बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है, उनका नाम ही बहुत बड़ा है।
उन्होंने कहा कि मेरी आत्मकथा भी लगभग तैयार है लेकिन अभी न उसका नाम रखा गया है और न ही वह किताब कब बाजार में आएगी, मैं यह बता सकती हूं।
 
कानपुर पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आ रखी सानिया ने कहा, सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में एक बहुत बड़े स्टार हैं और उन्हें अपनी किताब बेचने के लिए किसी प्रचार की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका नाम ही बहुत बड़ा है। 
 
उन्होंने कहा कि इससे पहले सचिन के बारे में जो बयान मीडिया ने चलाया उसे तोड़-मोड़ के चलाया गया। उनसे पूछा गया कि इतने बड़े खिलाड़ियों को आत्मकथा लिखने की जरूरत क्यों पड़ती है, उन्होंने कहा, अब मेरी भी आत्मकथा जल्द आ रही है। जहां तक खिलाड़ी आत्मकथा क्यों लिखते हैं, का सवाल है तो वह इसलिए कि मीडिया में हम खिलाड़ियों के बारे में तरह-तरह की बातें आती रहती हैं इसलिए अपनी बात रखने के लिए आत्मकथा से अच्छा कोई जरिया नहीं है।
 
सानिया से पूछा गया कि भविष्य में उनका स्थान कौन ले सकता है, उन्होंने कहा, मैं खुद इस बात से निराश हूं कि अभी फिलहाल कोई ऐसी महिला टेनिस खिलाड़ी नजर नहींआ रही है।
 
सानिया ने कहा कि वे इसके लिए खुद काफी कोशिश कर रहीं कि देश में अच्छी महिला टेनिस खिलाड़ी सामने आएं इसके लिए उन्होंने एक टेनिस एकेडमी भी खोली है। टेनिस स्टार ने कहा कि देश में क्रिकेट के बाद टेनिस ही ऐसा खेल है जो काफी लोकप्रिय है लेकिन टेनिस एक बहुत खर्चीला खेल है जिसे सरकारी मदद नहीं मिलती है। 
 
उन्होंने कहा, अगर टेनिस को भी सरकारी मदद मिले तो इस खेल में भी काफी प्रतिभाएं आगे आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में टेनिस के लिए पर्याप्त आधारभूत ढांचा नहीं है इसीलिए यह खेल आगे नहीं बढ़ पा रहा है। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए सानिया ने कहा कि मोदी एक ऊर्जावान प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने जो स्वच्छता अभियान शुरू किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह कम है। 
 
उन्होंने कहा, मैं इस अभियान से जुड़ी हूं क्योंकि मेरा मानना है कि अपनी और अपने आसपास की सफाई करना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। हम सब मिलकर अगर अपने आसपास सफाई रखेंगे तो देश साफ-सुथरा दिखेगा, तो हम ही आप को अच्छा महसूस होगा। 
 
इससे पहले उन्होंने कानपुर पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कानपुर के एसएसपी केएस ईमैनुएल भी मौजूद थे। यह यातायात जागरूकता रैली पूरे शहर में घूम-घूमकर लोगों को यातायात के नियमों के बारे में बता रही है। (भाषा)