मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer Australia Open
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जनवरी 2019 (12:00 IST)

ऑस्ट्रेलिया ओपन में फेडरर की नजर तीसरे खिताब पर

ऑस्ट्रेलिया ओपन में फेडरर की नजर तीसरे खिताब पर - Roger Federer Australia Open
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ओपन में लगातार तीसरे खिताब की उम्मीद के साथ उतर रहे महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि वे अच्छी लय में हैं और अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेताया कि वे अच्छा टेनिस खेल रहे हैं।
 
स्विट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पर्थ में होपमैन कप में खिताब के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए अच्छा अभ्यास किया और उन्हें पता है कि 37 बरस की उम्र में भी उनके पास मेलबर्न में रिकॉर्ड सातवां और करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का अच्छा मौका है।
 
यह तीसरा वरीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार रात रोड लेवर एरेना में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ करेगा। उन्होंने कहा कि मैं अच्छा टेनिस खेल रहा हूं। मुझे भरोसा है कि मुझे हराने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। फेडरर ने खुलासा किया कि 2019 सत्र से पहले लिए ब्रेक का उन्होंने पूरा लुत्फ उठाया।
 
दुनिया के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने मेलबर्न पार्क में कहा कि अपने पूरे करियर के दौरान मैं काफी भाग्यशाली रहा कि ऑफ सत्र के दौरान मुझे किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा।
 
उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि ब्रेक मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मुझे लगता है कि मैं पहले ही होपमैन कप में दिखा चुका हूं। मैं कल फिर खेलने उतरूंगा। देखते हैं मेलबर्न में कैसा प्रदर्शन रहता है।
 
फेडरर के पहले दौर के प्रतिद्वंद्वी इस्तोमिन ने दो साल पहले मेलबर्न में बड़ा उलटफेर करते हुए तत्कालीन गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को दूसरे दौर में हराया था। फेडरर ने कहा कि मुझे लगता है कि ध्यान शुरुआती दौर पर होगा, विशेषकर कल।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि डेनिस ने नोवाक के साथ क्या किया था। मैंने कुछ साल पहले यहां लगभग पूरा मैच देखा था जब उसने नोवाक को हराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
INDVSAUS : हार्दिक-राहुल की जगह शुभमन‍ गिल और विजय शंकर को मिला टीम इंडिया में मौका