गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Robert Pires
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (19:01 IST)

भारत में खेलने के लिए पिता ने प्रेरित किया : पिरेस

भारत में खेलने के लिए पिता ने प्रेरित किया : पिरेस - Robert Pires
मुंबई। फ्रांस के महान फुटबॉल खिलाड़ी रोबर्ट पिरेस ने कहा है कि उनके ‘दूसरे पिता’ आर्सेनल के  मैनेजर आर्सीन  वेंगर ने उन्होंने संन्यास से वापसी करके इंडियन सुपर लीग में खेलने के लिए  मनाया।
विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके पिरेज आईएसएल में एफसी गोवा की ओर से मार्की  खिलाड़ी के रूप में  खेलेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन 12 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक देश के  विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
 
इस दिग्गज मिडफील्डर ने कहा कि आर्सीन वेंगर उनके पिता की तरह हैं और उन्होंने ही उन्हें भारत  में खेलने के  लिए प्रेरित किया।
 
पिरेस ने कहा कि उन्होंने कहा कि अगर तुम भारत में खेल सकते हो तो तुम्हें जाना चाहिए। तुम  फुटबॉल से प्यार  करते हो और तुम्हारे अंदर जुनून है। 
 
उन्होंने कहा कि आर्सीन वेंगर की ओर से मेरे लिए संदेश था कि मुझे जाना चाहिए। वेंगर मेरे दूसरे  पिता की तरह  हैं। मेरे लिए उनके साथ 6 सत्र काम करना काफी सकारात्मक रहा इसलिए जब मैंने  उन्हें भारत में इस परियोजना  के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे इंतजार नहीं करने को कहा। (भाषा)