• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal infected with Coronavirus doubtful for Australian open
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (18:38 IST)

राफेल नडाल आए कोरोनावायरस की चपेट में, ऑस्ट्रेलियन ओपन पर खतरे के बादल

राफेल नडाल आए कोरोनावायरस की चपेट में, ऑस्ट्रेलियन ओपन पर खतरे के बादल - Rafael Nadal infected with Coronavirus doubtful for Australian open
मैड्रिड: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक स्पेन के राफेल नडाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।स्टार खिलाड़ी ने सोमवार को ट्वीट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “ मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि अबू धाबी टूर्नामेंट के दौरान चोट लगने के बाद स्पेन पहुंचने पर किए गए कोरोना टेस्ट में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। यह मेरे लिए अप्रिय क्षण हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे सुधार करूंगा। मैं अब घर पर क्वारंटीन में हूं। मैंने उन लोगों को अपने कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दे दी है जो मेरे संपर्क में रहे हैं। ”

उनके कोरोना संक्रमित होने पर ऑस्ट्रेलियन ओपन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पहले ही कई मशहूर टेनिस खिलाड़ियों ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था।



रोजर फेडरर वापस ले चुके हैं नाम

नडाल के चिरप्रतिद्वंदी नवंबर माह में ही यह साफ कर चुके थे कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

स्विस मीडिया द्वारा छापे गये एक साक्षात्कार में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा था कि उन्हें घुटने की सर्जरी के कारण अगले साल जून में विंबलडन तक वापसी की उम्मीद नहीं है। फेडरर (40 वर्ष) ने ‘ट्रिब्यून डि जिनीवे’ दैनिक से कहा, ‘सच्चाई यही है कि विंबलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी।

फेडरर ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनके खेलने का कोई सवाल ही नहीं था जो जनवरी में सत्र का शुरुआती ग्रैंड स्लैम है। फेडरर ने कहा था, ‘इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। हम आपरेशन से पहले ही जानते थे कि इस तरह की सर्जरी के लिये हमें महीनों लंबे ब्रेक की जरूरत होगी।’

नोवाक जोकोविच ही बड़े खिलाड़ी जो खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन

नोवाक जोकोविच पुरुषों की प्रवेश सूची में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में सूचीबद्ध हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि वह सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये कोविड-19 के पूर्ण टीकाकरण के आस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के बावजूद  ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में खेलेंगे।

जोकोविच ने हाल के महीनों में टीकाकरण की अपनी स्थिति पर टिप्पणी नहीं की थी हालांकि उन्हें एक जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले एटीपी कप के लिये सर्बिया की टीम में शामिल किया गया है।
सेरेना विलियम्स समेत कई महिला खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगी ऑस्ट्रेलियन ओपन

आस्ट्रेलियाई ओपन की प्रविष्टियों में सेरेना विलियम्स का नाम गायब होने के बाद उन्होंने खुद इस बात पुष्टि कर दी है कि वह साल का पहला ग्रैंडस्लैम नहीं खेलेंगी।उन्होंने 23वां ग्रैंडस्लैम 2017 में आस्ट्रेलिया ओपन के रूप में ही जीता था।

इसके अलावा दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी  कैरोलिना प्लिसकोवा ने हाथ में चोट के कारण अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन और दो अभ्यास टूर्नामेंटों से नाम वापिस ले लिया है।प्लिसकोवा ने सोशल मीडिया पर लिखा था ,‘‘ अभ्यास के दौरान मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई। अब एडीलेड, सिडनी और आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सकूंगी।’’

अमेरिका की दुनिया की 25वें नंबर की खिलाड़ी जेनीफेर ब्रेडी भी चोट के कारण अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपनसे हट गई है। इसस पहले कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू ने भी अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें
Omicron के कारण दर्शकों के बिना हो सकता है भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का बॉक्सिंग डे टेस्ट