शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal and Roger Federer
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मार्च 2019 (17:08 IST)

नडाल और फेडरर की इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत

नडाल और फेडरर की इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत - Rafael Nadal and Roger Federer
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। राफेल नडाल ने घुटने की समस्या के बावजूद शुक्रवार को रूस के करेन खाचानोव की चुनौती पस्त करते हुए एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत रोजर फेडरर से होगी।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं क्‍योंकि नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुरुआती दौर में ही पराजित हो गए थे। उन्होंने दोनों टाईब्रेकर में दबदबा बनाया और रूस के खिलाड़ी को 7-6, 7-6 से मात दी।

अब वे इंडियन वेल्स के पांच बार के चैंपियन फेडरर से करियर की 39वीं भिड़ंत में आमने-सामने होंगे जिन्होंने 67वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पोलैंड के हुबर्ट हुर्कास्ज को 6-4, 6-4 से मात दी।

नडाल और फेडरर के बीच जीत का रिकॉर्ड 23-15 है, लेकिन फेडरर ने 20 हार्ड कार्ड कोर्ट मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल की है जिसमें पिछली पांच भिड़ंत शामिल हैं। हालांकि दोनों 2017 अक्‍टूबर के बाद से आमने-सामने नहीं हुए हैं, जिसमें फेडरर ने शंघाई मास्टर्स में सीधे सेटों में जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें
मेजबानी मिलने से खुश लेकिन आगे बड़ी चुनौती : प्रफुल्ल पटेल