शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Indonesia Masters
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2018 (19:21 IST)

पीवी सिंधू, श्रीकांत की नजरें 'इंडोनेशिया ओपन' पर

पीवी सिंधू, श्रीकांत की नजरें 'इंडोनेशिया ओपन' पर - PV Sindhu, Indonesia Masters
जकार्ता। देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत कल से यहां शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट से नए सत्र की शुरूआत सकारात्मक तरीके से करना चाहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पिछला सत्र कमाल का रहा था जहां उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए।


सिंधू और श्रीकांत 350,000 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत क्रमश: इंडोनेशिया की हान्ना रमादिनि और मलेशिया की जुलफादली लकिनफ्फिलि के खिलाफ करेंगे। सिंधू पिछले साल तीन खिताब अपने नाम करने के साथ और तीन में उपविजेता रही तो वहीं श्रीकांत ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार खिताब जीते और एक में उपविजेता रहे।

हाल ही में संपन्न हुए प्रो बैडमिंटन ली में सिंधू शानदार फार्म में दिखी और टूर्नामेंट में उन्हें सिर्फ दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून के हाथों हार मिली। टूर्नामेंट में श्रीकांत को तीन खिलाड़ियों ने हराया। उन्हें चीन के त्जू वेइ वांग के अलावा एच.एस. प्रणय और बी साई प्रणीथ ने उन्हें मात दी थी।

घुटने की चोट से वापसी कर रही लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के लिए पिछला सत्र फीका रहा था और उन्हें सिर्फ विश्व चैम्पियनशप में कांस्य पदक जीतने में सफलता मिली। यहां पहले दौर में उनके सामने विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज चेन यूफेई की कठिन चुनौती है।

पीबीएल में शानदार फार्म में रहे विश्व रैंकिंग में दसवें स्थान पर काबिज प्रणय अपने अभियान की शुरूआत डेनमार्क के रासमुस गेमके और चोट से वापसी कर रहे समीर वर्मा जापान के काजुमासा सकाई के खिलाफ करेंगे।

पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रंकिरेड्डी और चिराग सेठ्ठी की भारतीय जोड़ी का मुकाबला आठवीं वरीयता प्राप्त जापान के ताकुतो इनक्ए और यूकि कानेको से होगा तो वही मनु अत्रि और बी सुमीथ रेड्डी के समक्ष चीनी ताइपे के लु चिंग याओ और यांग पो हान की चुनौती होगी।

पुरुषों के क्वालीफायर में राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पारूपल्लि कश्यप, सौरव वर्मा, शुभांकर शर्मा और अभिषेक एलेगर भी अपने अभियान को कल शुरू करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सैयद मुश्ताक अली टी20 में पंजाब की मुंबई पर रोमांचक जीत