बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (00:45 IST)

पीवी सिंधू फिर से 'टॉप 10' में

पीवी सिंधू फिर से 'टॉप 10' में - PV Sindhu
नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार दूसरे वर्ष कांस्य पदक जीतने वाली पीवी सिंधू अपनी विश्व रैंकिंग में दो स्थान का सुधार कर दसवें नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली साइना नेहवाल अपने सातवें स्थान पर बरकरार हैं।
 
सिंधू ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में क्वार्टर फाइनल में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग को हराया था लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मारिन ने फिर नंबर चीन की जुईरुई ली को हराकर एकल खिताब जीता। मारिन को इस जीत से दो स्थान का फायदा मिला और वे आठवें नंबर पर पहुंच गई।
 
सिंधू 12वें नंबर से 10वें नंबर पर पहुंची हैं जबकि विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जुईरुई से हारने वाली साइना अपने सातवें स्थान पर बरकरार हैं। जुइरुई का नंबर एक, वांग का नंबर दो और चीन की ही यिहान वांग का तीसरा स्थान कायम है।
 
पुरुषों में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई फाइनल में चीन के चेन लोंग से हारने के बावजूद अपने नंबर एक स्थान पर बने हुए है। लोंग का भी दूसरा स्थान कायम है। 
 
पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल के टॉप 20 में भारत की एक भी जोड़ी नहीं है। पुरुष एकल में के श्रीकांत एक स्थान के सुधार के साथ 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं और वे देश के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी बने हुए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण विजेता पारुपल्ली कश्यप एक स्थान गिरकर 28वें नंबर पर खिसक गए हैं।
 
मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी विश्व चैंपियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चार स्थान के सुधार के साथ 34वें नंबर पर पहुंच गई है। महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी 21वें स्थान पर कायम है। मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और तरुण कोना दो स्थान गिरकर 41वें नंबर पर खिसक गए हैं। (वार्ता)