गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Praneeth P Kashyap Yonex Sunrise India Open
Written By

सिंधू, श्रीकांत, प्रणीत, कश्यप, प्रणय क्वार्टर फाइनल में

सिंधू, श्रीकांत, प्रणीत, कश्यप, प्रणय क्वार्टर फाइनल में - Praneeth P Kashyap Yonex Sunrise India Open
नई दिल्ली। खिताब की प्रबल दावेदार और शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू, तीसरी सीड किदाम्बी श्रीकांत, बी. साई प्रणीत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय ने गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
2017 की चैंपियन सिंधू ने हांगकांग की डेंग जॉय जुआन को 32 मिनट में 21-11, 21-13 से हराकर अंतिम 8 में जगह बना ली। सिंधू का क्वार्टर फाइनल में 8वीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट से मुकाबला होगा।
 
पूर्व चैंपियन श्रीकांत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चीन के लू गुआंग्झू को 34 मिनट में लगातार गेमों में 21-11, 21-16 से पराजित किया। श्रीकांत का अंतिम 8 में अब हमवतन प्रणीत से मुकाबला होगा। प्रणीत ने 5वीं सीड हमवतन खिलाड़ी समीर वर्मा को कड़े संघर्ष में 18-21, 21-16, 21-15 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई।
 
विश्व रैंकिंग में 20वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत ने इस जीत के साथ 15वीं रैंकिंग के समीर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 3-3 कर लिया है। प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीतते हुए यह मुकाबला 1 घंटे 11 मिनट में समाप्त किया।
 
कश्यप ने थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक को 37 मिनट में 21-11, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका मुकाबला ताइपे के वांग जू वेई से होगा। प्रणय ने डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेनसन को 1 घंटे 6 मिनट में 21-19, 20-22, 21-17 से हराकर अंतिम 8 में स्थान बना लिया। प्रणय का अब क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के ही एक अन्य खिलाड़ी और दूसरी सीड विक्टर एक्सेलसन से मुकाबला होगा।
 
पहले दौर में चौथी सीड टॉमी सुगियार्तो को बाहर करने वाले भारत के शुभंकर डे दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। शुभंकर को ताइपे के वांग जू वेई ने 44 मिनट में 21-16, 21-13 से हरा दिया। महिला वर्ग में क्वालीफायर रिया मुखर्जी को 8वीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट से 50 मिनट में हार का सामना करना पड़ा। ब्लीचफेल्ट ने यह मुकाबला 21-8, 17-21, 21-13 से जीता।
 
महिला युगल में अर्पणा बालन और श्रुति केपी ने हांगकांग की एनजी विंग युंग और यियुंग एंगा तिंग को 50 मिनट में 21-19, 7-21, 21-17 से तथा अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने चीन की जोड़ी चेन जियाओफेई और झोउ चाओमिन को 34 मिनट में 21-18, 21-14 से हराकर अंतिम 8 में स्थान बना लिया।
 
पुरुष युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा तथा शिवम वर्मा ने हमवतन अनिरुद्ध माएकर और विनय कुमार सिंह को 30 मिनट में 21-15, 21-11 से पराजित कर अंतिम 8 में स्थान बना लिया। मिश्रित युगल में प्रणव और एन. सिक्की रेड्डी तथा महिला युगल में पूजा डांडू और संजना संतोष को हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में अर्जुन एमआर और मनीषा के. भी पराजित हो गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2019 में पहली जीत, आरसीबी को 6 रनों से हराया