बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. आयोजकों को करारा झटका, जोकोविच एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से हटे
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2020 (16:04 IST)

आयोजकों को करारा झटका, जोकोविच एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से हटे

Novak Djokovic | आयोजकों को करारा झटका, जोकोविच एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से हटे
एडीलेड। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आगामी एडीलेड अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया, जो टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए करारा झटका है।
 
जोकोविच सिडनी में एटीपी कप टीम प्रतियोगिता में सर्बिया की अगुआई कर रहे हैं जिसमें टीम शनिवार को सेमीफाइनल में रूस से भिड़ेगी। जिन अधिकारियों ने एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से उनकी अनुपस्थिति की पुष्टि की है, उन्होंने उनके हटने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
 
टूर्नामेंट निदेशक एलिस्टेयर मैकडोनाल्ड ने कहा कि हम जानते हैं कि नोवाक इस साल एडीलेड में नहीं खेल पाने के लिए कितने निराश हैं और हम अगले साल टूर्नामेंट में उनका स्वागत करने की उम्मीद करते हैं।
ये भी पढ़ें
पुणे में जीत के साथ ही विराट कोहली को T-20 क्रिकेट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ