शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic Australian Open champion
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जनवरी 2019 (20:21 IST)

नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 7वीं बार बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन

नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 7वीं बार बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन - Novak Djokovic Australian Open champion
मेलबोर्न। विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने निर्मम प्रदर्शन करते दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को रविवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-3 से ध्वस्त करते हुए रिकॉर्ड 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
 
 
31 वर्षीय जोकोविच ने फाइनल में 31 वर्षीय नडाल को अपनी जबरदस्त सर्विस, शक्तिशाली बेसलाइन खेल और क्रॉस कोर्ट शॉट्स से पूरी तरह हतप्रभ कर दिया। विश्व के शीर्ष 2 खिलाड़ियों के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन उसे जोकोविच ने 2 घंटे 4 मिनट में पूरी तरह एकतरफा बना दिया और अपना 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया।

जोकोविच ने रिकॉर्ड 7वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतकर सर्वाधिक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 6-6 बार यह खिताब है।
 
मेलबोर्न में जोकोविच और नडाल का इससे पहले फाइनल में 2012 में मुकाबला हुआ था और तब सर्बियाई खिलाड़ी ने 5 घंटे 53 मिनट में 5 सेटों में जीत हासिल की थी लेकिन इस बार उन्होंने 2 घंटे 4 मिनट में ही मैच समाप्त कर दिया।
 
नडाल यहां 2009 में चैंपियन रहे थे और बिना कोई सेट गंवाए 5वीं बार फाइनल में पहुंचे थे लेकिन फाइनल में उन्होंने जोकोविच के बेहतरीन खेल के आगे समर्पण कर दिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने मैच के पहले सेट में नडाल की सर्विस एक बार और दूसरे तथा तीसरे सेट में 2-2 बार सर्विस तोड़ी। नडाल पूरे मैच में एक बार भी जोकोविच को चुनौती नहीं दे सके।
जोकोविच ने मैच में दूसरे ही गेम में नडाल की सर्विस तोड़ी और जल्द ही 3-0 की बढ़त बना ली। पहले सेट के नौवें गेम में जोकोविच ने 24 शॉटों की रैली जीतकर स्कोर 40-15 किया और फिर नडाल का बैकहैंड नेट में उलझते में ही पहला सेट 36 मिनट में 6-3 से जीत लिया।
 
दूसरे सेट में जोकोविच ने 5वें गेम में सर्विस ब्रेक से 3-2 की बढ़त बनाई और फिर 7वें गेम में स्पेनिश खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर स्कोर 5-2 कर दिया। जोकोविच ने अगले गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए दूसरा सेट 6-2 से समाप्त कर दिया।

2 सेट से पिछड़ने के बाद नडाल अपना मनोबल खो बैठे और तीसरे सेट के तीसरे गेम में अपनी सर्विस गंवा बैठे। जोकोविच में नौवें गेम में नडाल का रिटर्न बेसलाइन से बाहर जाते ही ब्रेक हासिल किया और 6-3 से यह सेट जीतकर 7वीं बार मेलबोर्न में चैंपियन बन गए।
 
नडाल ने मैच के बाद स्वीकार किया कि रविवार रात जोकोविच हर लिहाज में उनसे बेहतर थे। सर्बियाई खिलाड़ी ने यह खिताब पहली बार 2008 में जीता था और उसके बाद वे यह खिताब 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 और 2019 में अपने नाम कर चुके हैं।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने पूरे मैच में मात्र नौ बेजां भूलें कीं और 34 विनर्स लगाए जबकि नडाल को 28 बेजां भूलें करना काफी भारी पड़ा। जोकोविच अपने 15वें ग्रैंड स्लेम खिताब के साथ सर्वाधिक ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने में फेडरर (20) और नडाल (17) के बाद तीसरे नंबर पर आ गए हैं और उन्होंने अमेरिका के पीट सैम्प्रास (14) को पीछे छोड़ दिया है।
 
जोकोविच का नडाल के खिलाफ 28-25 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। हार्ड कोर्ट पर जोकोविच का नडाल के खिलाफ 19-7 का रिकॉर्ड हो गया है और ग्रैंड स्लेम फाइनल में उन्होंने नडाल से 4-4 की बराबरी कर ली है।
 
जोकोविच ने 2016 के फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर छह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने 2008 में जो विल्फ्रेड सोंगा, 2011 में मरे, 2012 में नडाल और 2013 तथा 2015 में मरे तथा 2019 में नडाल को हराकर यहां खिताब जीते हैं।