शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Navneet Kaur vows to perform out of skin in upcoming commonweath games
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (14:00 IST)

हॉकी विश्वकप के प्रदर्शन से निराश नवनीत ने किया कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन का वादा

राष्ट्रमंडल खेलों में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेंगे : नवनीत

हॉकी विश्वकप के प्रदर्शन से निराश नवनीत ने किया कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन का वादा - Navneet Kaur vows to perform out of skin in upcoming commonweath games
टेरासा: भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉर्वर्ड खिलाड़ी नवनीत कौर ने  कहा कि एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में नौंवे स्थान पर रहने के बाद भारत राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेगी।

जापान के खिलाफ विश्व कप मैच में भारत के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाली नवनीत ने कहा, "मैं खुश हूं कि मैं टीम की जीत में योगदान दे पायी। विश्व कप में खेले गये मैचों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम राष्ट्रमंडल खेलों में अपना प्रदर्शन सुधारने पर काम करेंगे।"स्पेन के हाथों क्रॉसओवर मैच में 0-1 से हारने के बाद भारत ने शीर्ष आठ में जगह पाने का अवसर गंवा दिया था।

पूरे विश्वकप में भारत की अग्रिम पंक्ति पर सवाल उठता रहा। यह बात लाजमी है कि भारत की रक्षात्मक पंक्ति ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अग्रिम पंक्ति ने आसान से मौके तक नहीं भुनाए जिसके कारण इंग्लैंड और चीन के खिलाफ मैच ड्रॉ हुआ।

नवनीत ने इस हार के बारे में कहा, "जब हम स्पेन के खिलाफ मैच हारे तो हम बेहद निराश थे लेकिन हमें पता था कि हमें जल्द ही उस मैच को पीछे छोड़कर कनाडा और जापान के खिलाफ होने वाले मैचों पर ध्यान देना है।"

उन्होंने कहा, "हम सिर्फ इन दोनों टीमों के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना विश्व कप अभियान को सकारात्मकता के साथ समाप्त करना चाहते थे।"

भारत ने अपने 9वें-16वें स्थान के मैच में नियमन समय के अंत तक 1-1 से बराबरी करने के बाद शूटआउट में कनाडा को 2-3 से हराया। इसके बाद भारत का मुकाबला 9वें-12वें स्थान के मैच में जापान से हुआ जहां उन्होंने 3-1 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में नौंवा स्थान हासिल किया।

नवनीत ने कहा, "मुझे लगता है कि हम कनाडा के खिलाफ और भी बेहतर कर सकते थे और मैच को शूटआउट में नहीं जाने से रोक सकते थे। हमने सर्कल में कई मौके गंवाए। जापान के खिलाफ, यह महत्वपूर्ण था कि हम अपने अवसरों में सुधार करें और हमने पहले मिनट से ही ऐसा किया।"

भारतीय महिला टीम बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपना पहला मैच 29 जुलाई को घाना के खिलाफ खेलेगी।
ये भी पढ़ें
'यह दौर भी बीत जायेगा, मजबूत बने रहो' बाबर आजम ने किया विराट कोहली के लिए ट्वीट