बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mary Kom will train with male boxer
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 दिसंबर 2018 (19:08 IST)

6 बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम करेंगी पुरुष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग

6 बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम करेंगी पुरुष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग - Mary Kom will train with male boxer
मुंबई। छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को अगर ट्रेनिंग के लिए महिलाओं में से कोई अच्छा जोड़ीदार नहीं मिला तो वह छह साल बाद फिर से लंबे कद के पुरुष मुक्केबाज के साथ ट्रेनिंग करने के बारे में विचार करेंगी। 
 
 
ओलंपिक पदकधारी मुक्केबाज ने बुधवार को कहा कि विश्व चैम्पियनशिप के 48 किग्रा वर्ग में उन्हें कोई कड़ी प्रतिद्वंद्वी नहीं मिली, जिसमें वह छठी बार विश्व चैम्पियन बनीं।
 
मैरीकॉम ने कहा, ‘ट्रेनिंग के लिए जोड़ीदार ढूंढ़ना भी मुश्किल है। हमारे पास इतने जोड़ीदार नहीं हैं, इससे मदद नहीं मिलती। दिल्ली में विश्व चैम्पियनशिप के बाद जिन्हें मौका नहीं मिला, वे चली गईं। कुछ ही बची हैं। अगर मेरी ट्रेनिंग अच्छी नहीं होती है तो मैं ट्रेनिंग के लिए लंबे कद के मुक्केबाजों को रखूंगी और उनके साथ अभ्यास करूंगी। पिछली बार 2012 लंदन ओलंपिक में मैंने पुणे के बालेवाड़ी में ऐसा ही किया था।’
 
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली यह मुक्केबाज ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स गेमिंग’ के ‘स्टार्स ऑफ टूमॉरो’ अभियान लांच करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुईं। इस मणिपुरी मुक्केबाज की निगाहें 2020 टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने पर लगी हैं, जिसके लिए उन्होंने अभी से 51 किग्रा वजन वर्ग की अपनी प्रतिद्वंद्वियों के वीडियो देखना शुरू कर दिया है। 
 
मैरीकॉम ने कहा, ‘विश्व चैम्पियनशिप के दौरान मैंने 51 किग्रा में खेल रही मुक्केबाजों को भी देखा। कुछ को क्वालीफिकेशन में ही परेशानी हुई। अन्य सामान्य थीं। मैंने सभी वीडियो तैयार किए हैं और इसके अनुसार ही तैयारी करूंगी।’
ये भी पढ़ें
आईपीएल नीलामी : 70 स्थानों के लिए दावेदारी पेश करेंगे 1003 खिलाड़ी